लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में करीब 10 लाख बिजली उपभोक्ता हैैं, जिसमें से छह लाख उपभोक्ता ऐसे हैैं, जिन पर बिजली की राशि बाकी है। यह आंकड़ा मध्यांचल डिस्कॉम की ओर से तैयार लिस्ट से सामने आया है। पूरे डिस्कॉम के अंतर्गत जिलों की बात की जाए तो बकायेदारों की संख्या 77 लाख 12 हजार 192 है। करीब 13 लाख ही उपभोक्ता ऐसे हैं जो नियमित बिजली का बिल जमा करते हैं।

एक माह का भी बकाया

सूची में वे उन सभी उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है, जिन पर एक माह का भी बकाया है। उद्देश्य यही है कि उनका ब्याज माफ कराया जाए। मध्यांचल एमडी अनिल ढींगरा स्वयं इसकी मानीटङ्क्षरग रोज शाम को करेंगे। उन्होंने बताया कि बकायेदारों की सूची में घरेलू, निजी नलकूप और पांच किलोवाट वाणिज्यिक वाले उपभोक्ताओं को लिया गया है। बकायेदारों की संख्या काफी तेजी से कम होगी, क्योंकि 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) आते ही ई सुविधा केंद्र, कामन सर्विस सेंटर व उपकेंद्रों में उपभोक्ताओं की भीड़ साफ देखने को मिलेगी।

इस तरह हैै बकायेदारों का आंकड़ा

- बरेली जोन: 16,06,488

- देवीपाटन जोन: 11,91,128

- लेसा सिस गोमती जोन: 4,65,330

- लेसा ट्रांस गोमती जोन: 1,97,338

***********************************************

एबीसी लाइन बिछाई जा रही

उतरेठिया एरिया में रहने वाले लोगों को बिजली संकट से अब राहत मिलने जा रही है। यहां पर एबीसी लाइन बिछाई जा रही है, जिससे लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। पिछले दो दिन से इस एरिया में रहने वाले लोग बिजली संकट से परेशान थे। यहां ट्रांसफॉर्मर फुंक गया था, जिसकी वजह से एक फेज की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित थी। गर्मी में प्रॉपर बिजली न मिलने के कारण लोगों को खासी परेशानियां हो रही थीं।