लखनऊ (ब्यूरो)। 'डिप्टी सीएम मेरे मिलने वाले हैं', यह कहकर माल रोड स्थित एमसी सक्सेना कॉलेज की कैंटीन के संचालक ने लखीमपुर खीरी की रहने वाली एक महिला से 13.31 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि संचालक आकाश ने महिला सरिता को एएनएम पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इतना ही नहीं, जब पीड़िता ने लंबे इंतजार के बाद नौकरी लगाने की बात कही तो आरोपी ने फर्जी कॉल लेटर तक दे दिया। मामले का खुलासा होने पर शिकायत पारा थाना पुलिस को दी गई। केस दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बेटे से मिलने के दौरान हुआ संपर्क

पुलिस को दी शिकायत में सरिता ने बताया कि वह मूलरूप से लखीमपुर खीरी स्थित पालिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उनका बेटा लखनऊ स्थित एमसी सक्सेना गु्रप ऑफ कॉलेज माल रोड में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है। जब अपनी सहेली लक्ष्मीदेवी के साथ वह बेटे से मिलने पहुंचीं तो उनकी मुलाकात आकाश से हुई, जो यहां की कैंटीन का संचालक है। आरोप है कि आकाश ने सरिता की एएनएम के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 13.06 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके अलावा कैश 25 हजार रुपये लिए। उसने भरोसा जताया कि उसकी नौकरी जल्दी ही लगवा दी जाएगी।

कई महीनों से दे रहा दिलासा

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब नौकरी के लिए आकाश से कहा गया तो उसने कहा कि डिप्टी सीएम उसके जानने वाले हैं, यह बात उसने कई बार बोली और पिछले कई दिनों से दिलासा देता रहा। इतना ही नहीं, ज्यादा दबाव डाला गया तो नौकरी के लिए फर्जी कॉल लेटर भी व्हॉट्सएप पर भेज दिया। फर्जीवाड़े का पता चलने पर जब उससे पैसे वापस मांगे गए तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दी गई। शिकायत के आधार पर पारा थाना पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।