लखनऊ (ब्यूरो)। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले तैयार है। चुनाव के प्रभावी संचालन के लिए शहर को 42 क्षेत्रों और 183 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। महिलाओं के लिए कुल मिलाकर 50 पिंक बूथ भी महिलाओं के लिए स्थापित किए गए हैं। जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने अनुसार 1788 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है.108 संवेदनशील मतदान केंद्रों के साथ 314 मतदान केंद्रों की भी पहचान की है।जेसीपी के अनुसार दो के खिलाफ सुरक्षा अधिनियम लागू किए गए, जबकि शांति भंग के लिए 15,000 उपद्रवियों की पहचान की गई और उनका चालान किया गया। पुलिस के पास गैंगस्टर एक्ट के तहत चार अन्य भी हैं। पुलिस ने लाइसेंसधारकों के 16 हजार हथियार जमा करा दिये हैं जबकि 21,086 के बयान किये जा रहे हैं।

53 आम्र्स लाइसेंस किए गए निरस्त
जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्र में अब तक 16 हजार से अधिक लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं। 53 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पीयूष मोर्डिया ने बताया कि लखनऊ की नौ विधानसभा में से छह विधानसभा सीटें कमिश्नरेट के अधिकार क्षेत्र में आती हैं। वहीं, तीन विधानसभा क्षेत्रों का आंशिक हिस्सा भी इसमें शामिल है। कमिनरेट में 1,102 मतदान केंद्र और 3,394 पोलिंग बूथ हैं। इसके मद्देनजर मतदान केंद्रों को 42 जोन और 183 सेक्टर में बांटा गया है।

सीमाओं पर लगे 19 बैरियर
पुलिस कमिश्नरेट के चुनाव सेल के नोडल अधिकारी/एडीसीपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि शहर की सीमाओं पर 19 जगह बैरियर लगाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल की तैनाती रहेगी। जबकि बाहरी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस संभालेगी। एडीसीपी ने बताया कि मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की 183 क्लस्टर मोबाइल टीमें गठित की गईं हैं। इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर से लेकर हेड कांस्टेबिल तक को इन टीमों का प्रभारी बनाया गया है।


48 करोड़ की जब्त की संपत्ति
भूमाफिया दिलीप बाफिला समेत चार लोगों के खिलाफ 14 (1) की कार्रवाई करते हुए 48 करोड़ 31 लाख की संपत्ति भी जब्त की गई है। इसके अलावा 1602 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। जबकि 32,539 लोगों को 107/116 के तहत पाबंद किया गया है। 5561 लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। इसके साथ ही 558 गैर जमानती वारंट तामील कराकर आरोपियों को जेल भेजा गया है।