लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बाहर से आने वाले यात्रियों समेत कोटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमण के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। लाख कोशिशों के बाद भी यहां संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है। सीएमओ आफिस प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके परिवार में पूर्व में एक सदस्य बाहर से आया था। जो जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव आया था। यह चारों कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव आये हैं।

दुबई से लौटे तीन यात्री संक्रमित

दूसरी ओर विदेश और दूसरे राज्यों से लौटने वाले यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि लगातार हो रही है। इसमें दुबई से लौटे तीन यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 10 अन्य यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली व रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों के यात्री शामिल हैं। इन सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

इन एरिया में मिले संक्रमित

योगेश रघुवंशी ने आगे बताया कि इसके अलावा राजधानी के विभिन्न इलाकों में करीब आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें इंदिरा नगर, चिनहट, जानकीपुरम विस्तार, आलमबाग, अलीगंज, गोमती नगर व बीकेटी समेत अन्य इलाकों के संक्रमित शामिल है। इन सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।