लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गोमती नगर के विशेषखंड में अभियान चलाकर 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल की व्यवसायिक भूमि पर से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करके जमीन कब्जामुक्त करायी गई। गोमती नगर के पॉश इलाके में खाली करायी गई इस जमीन की वर्तमान कीमत लगभग 32 करोड़ रुपये है।

झुग्गी झोपड़ी डालकर कब्जा

अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियंता केके बंसला ने बताया कि गोमती नगर के विशेष खंड में लिटिल फ्रेंड स्कूल के बगल में प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित लगभग 2000 वर्गमीटर व्यवसायिक भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर कब्जा कर रखा गया था। इसके अतिरिक्त दर्जनों की संख्या में झुग्गी व टीनशेड आदि डालकर कबाड़ की दुकानें संचालित की जा रही थीं। रात के समय इन जगहों पर अराजकतत्वों का जमावड़ा लगता था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी खतरा रहता था। इन अवैध कब्जों को हटाकर जमीन खाली कराई गई।

30 बीघा जमीन पर रो हाउसेस

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में मानस सिटी कालोनी के बगल में लगभग 30 बीघा जमीन पर 58 रो-हाउस भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसके अतिरिक्त अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इसी स्थान पर लगभग 10 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत तीन-तीन मंजिल के दो अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स व आवासीय फ्लैटों का निर्माण कराया जा रहा था। इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किया गया था, लेकिन विपक्षी द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार रोकने के बावजूद स्थल पर चोरी-छिपे निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इस पर विहित न्यायालय द्वारा संबंधित स्थलों की सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थलों को सील कर दिया।