लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ चौराहों के चौड़ीकरण पर भी फोकस है। नगर निगम की ओर से शहर के करीब 33 चौराहों को स्मार्ट बनाने के लिए उनका चौड़ीकरण कराने संबंधी खाका तैयार किया गया है। हालांकि, इस काम को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि सभी चौराहों पर व्यवस्थित रूप से चौड़ीकरण का कार्य कराया जा सके।

पहले चरण में तीन चौराहे

पहले चरण में राजधानी के तीन प्रमुख चौराहों को शामिल किया गया है। इन चौराहों में अवध, पॉलीटेक्निक और अर्जुनगंज चौराहा शामिल है। अवध और अर्जुनगंज चौराहे के चौड़ीकरण का काम शुरू भी करा दिया गया है। वहीं, पॉलीटेक्निक चौराहे के चौड़ीकरण का काम आठ से 10 दिनों के अंदर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद चिनहट, गोमतीनगर इत्यादि चौराहों का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा।

सर्विस लेन कनेक्टिविटी हो बेहतर

चौराहों के चौड़ीकरण के दौरान सर्विस लेन की कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया जाएगा, ताकि छोटे वाहन सवारों को जाम की समस्या से राहत मिल सके। इसके साथ ही प्रॉपर यलो मार्किंग भी की जाएगी। जिससे कोई भी सवारी वाहन चौराहे के आसपास गाड़ी पार्क कर सवारी न भर सके और अन्य वाहन भी चौराहे के आसपास खड़े न हो सकें।

ये कदम भी उठाए जाएंगे

1-प्रॉपर लाइटिंग

2-नो पार्किंग जोन

3-सर्विस लेन कनेक्टिविटी

4-अतिक्रमण से निजात

5-ट्रैफिक साइन

6-स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल्स विद कैमरा

सर्विलांस कैमरों से लैस

चौराहे के चौड़ीकरण के साथ-साथ चिन्हित चौराहों पर नए सिरे से हाईटेक सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। इन सभी चौराहों को इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। वर्तमान समय में कई चौराहों पर प्रॉपर कैमरे नहीं लगे हैैं, इसकी वजह से वाहन सवार ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर जाम की समस्या उत्पन्न करते हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही उक्त कदम उठाया गया है।

ये चौराहे चिन्हित

सिविल अस्पताल चौराहा, पेपर मिल, निशातगंज, गोल मार्केट, मवैया, टेढ़ी पुलिया, कोनेश्वर, कपूरथला, सेक्टर क्यू अलीगंज, बालागंज, मटियारी, महानगर इत्यादि

अस्थाई पार्किंग पर भी फोकस

नगर निगम की ओर से एक तरफ जहां 91 प्वाइंट्स ऑटो टेंपो स्टैैंड पार्किंग के लिए फाइनल किए गए हैैं, वहीं दूसरी तरफ अस्थाई पार्किंग प्वाइंट्स के लिए भी जगहें चिन्हित की जा रही हैैं। ये प्वाइंट्स ज्यादातर मार्केट्स एरिया और सार्वजनिक स्थानों पर रहेंगे। इसके साथ ही उन स्थानों पर भी अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जहां पर स्पेस की प्रॉब्लम है। इसके लिए वहां पर अन्य विभागों से सामंजस्य स्थापित कर उनकी खाली जमीन लेने की कवायद की जाएगी। अस्थाई पार्किंग की सुविधा मिलने से सबसे बड़ा यह फायदा होगा कि लोगों को रोड पर व्हीकल पार्क नहीं करना पड़ेगा, जिससे जाम की समस्या दूर होगी।

पहले चरण में तीन चौराहों पर फोकस किया गया है। इसमें से दो चौराहों अर्जुनगंज और अवध चौराहे पर काम शुरू कर दिया गया है, जबकि पॉलीटेक्निक पर जल्द ही काम शुरू होगा।

-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त