लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातर बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां 13 लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। सोमवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें पांच पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। वहीं सोमवार को चार संक्रमित कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं अब लखनऊ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।

यहां मिले कोरोना संक्रमित

राजधानी में सोमवार को एनके रोड, सरोजनी नगर, चिनहट में दो-दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं आलमबाग, अलीगंज, रेडक्रास, इंदिरा नगर, मोहनलालगंज, सिल्वर जुबली और टुडिय़ागंज में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ है।

रोज हो रही 1500 से अधिक जांच

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। निशांत निर्वाण ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस समय रोज 1500 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। जांच के लिए 33 आरआरटी टीमों को लगाया गया है। अगर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ तो हालात को देखते हुए इसे बढ़ाया जाएगा। कोरोना के सभी मरीजों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है और घर पर ही उन्हें सभी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

********************************************

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची बीबीडी

बीबीडी यूनिवर्सिटी में बीते शुक्रवार को खराब खाना खाने से 78 छात्राओं को उल्टी-दस्त की समस्या हुई थी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। सोमवार को सीएचसी चिनहट की आरआरटी टीम बीबीडी पहुंची और छात्राओं से खानपान एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीएचसी टीम द्वारा बीबीडी यूनिवर्सिटी के छात्रावासों, किचन, मेस, स्टोर रूम समेत पेयजल आदि की व्यवस्था की जांच की गई। इस दौरान टीम को साफ-सफाई आदि ठीक मिली। वहीं, छात्राओं को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गईं। टीम ने इंक्वायरी कमेटी के साथ बैठक कर पानी की टंकी की समय-समय पर सफाई, ताजा खाना देने आदि के लिए निर्देशित किया। डिप्टी सीएमओ डॉ। निशांत निर्वाण ने बताया कि अभी पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।