लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की सभी डोज लगवाना बेहद जरूरी है। पर आलम यह है कि शहर में वैक्सीन ही नहीं है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में लोग वैक्सीन लगवाने जायें तो आखिर जायें कहां। वहीं, अधिकारी सरकार से वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन आने का इंतजार कर रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। निशांत निर्वाण के मुताबिक, अधिकतर संक्रमितों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। वहीं, जो संक्रमित आ रहे हैं उनकी जानकारी जुटाने पर पता चल रहा है कि करीब 35 फीसदी को प्रिकॉशनरी डोज नहीं लगा है। ऐसे संक्रमितों में लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

वैक्सीन नहीं लग रही

बीते साल दिसंबर में कोविड वैक्सीन खत्म होने के बाद से ही वैक्सीनेशन का काम बंद हो गया था। वहीं, सरकार की ओर से वैक्सीन की नई खेप आई तो किसी तरह वैक्सीन एएनएम द्वारा घर-घर जाकर लगवाई गई। पर वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बेहद कम रही। ऐसे में स्टॉक खत्म होने के बाद नया स्टॉक नहीं आया और अधिकारियों ने भी रुचि नहीं ली। खासतौर पर प्रिकॉशनरी डोज तो पूरी तरह से बंद चल रही है। वहीं, कोरोना केस बढऩे के बाद लोग फिर वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे है। पर सभी जगह वैक्सीनेशन सेंटर बंद चल रहे हैं।

प्रिकॉशनरी डोज बेहद कम लगी

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज जो शत प्रतिशत लग चुकी है। करीब 97 लाख डोज हो चुकी है। हालांकि, प्रिकॉशनरी डोज की बात करें तो यह महत 9.60 लाख के करीब ही लग सकी हैं। कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशनरी डोज की संख्या को बढ़ाना बेहद जरूरी है।

गाइडलाइन के अनुसार करेंगे काम

डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ। एमके सिंह ने बताया कि इस समय वैक्सीन नहीं है। सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुसार काम किया जायेगा। फिलहाल फ्री में डोज नहीं लग रही हैं। लोगों से अपील है कि कोविड नियमों का पालन करें। लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें।

97 और हुए कोरोना का शिकार

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को यहां 97 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 30 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। अब लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 406 हो गए हैं। बुधवार को आलमबाग एरिया में 17, इंदिरानगर में 16, अलीगंज व सरोजनीनगर में 13-13, एनके रोड व सिल्वर जुबली में 10-10, टुडियागंज व गोसाईगंज में तीन-तीन और मलिहाबाद व इटौंजा में एक-एक संक्रमित मिला है।