लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम के जोन तीन कार्यालय में गुरुवार सुबह 10.01 बजे आए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को 80 प्रतिशत कर्मचारी सीट से गायब मिले। कोई बीस मिनट लेट पहुंचा तो कोई 45 मिनट देर से ऑफिस आया। सभी देर से आने का बहाना बना रहे थे। इससे पहले भी नगर निगम मुख्यालय मेंं 25 फीसद कर्मचारी सुबह दस बजे सीट सेे गायब मिले थे, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लगातार मिल रही थी सूचना

कपूरथला स्थित नगर निगम के इस कार्यालय में कर्मचारियों के लेट आने की सूचना नगर आयुक्त को मिल रही थी और इससे वहां काम कराने आने वाले लोगों को बेवजह इंतजार करना पड़ता था। किसी भी अधिकारी को सूचना दिए बिना ही नगर आयुक्त की गाड़ी जोन तीन केबाहर खड़ी हो गई और वह ऊपर गए तो वहां सन्नाटा पसरा था। उनके साथ संयुक्त निदेशक (पशु कल्याण) डॉ। अरविंद राव भी थे।

खुद ली सबकी अटेंडेंस

नगर आयुक्त कर अधीक्षक अजीत राय के कमरे में बैठ गए और हर किसी की हाजिरी लेने लगे। लेट से पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी के नाम के आगे लाल पेन से निशान भी लगा दिया। नगर आयुक्त के आने की सूचना से देर से आने वाले कर्मचारी और अधिकारी किसी तरह अपनी सीट की तरफ भागते दिखे। बिना किसी सूचना के गायब मिले कर्मचारियों पर एक्शन की तैयारी है।

परिसर में मिली गंदगी

नगर आयुक्त को जोन तीन कार्यालय में गंदगी मिली तो उन्होंने नाराजगी भी जताई। जब उन्होंने यहां की अलमारियों को खुलवाकर देखा तो कुछ में उन्होंने फाइलों में धूल जमी मिली। इस दौरान पुरानी हो चुकी बिल्डिंग की मरम्मत कराने का आदेश भी दिया गया।