लखनऊ (ब्यूरो)। मेयर ने प्रत्येक गांव में 50 लाख रुपये के विकास कार्यों के लिए 44 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में करने के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को निर्देशित किया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में आवश्यकतानुसार समरसेबिल पंप लगाकर जनता को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा एवं आवश्यकता अनुसार एलईडी लाइटें भी लगवाई जाएंगी।
मई के पहले सप्ताह में बैठक
मई के पहले सप्ताह में कार्यकारिणी समिति की बजट बैठक होगी। जिसमें उक्त प्रस्ताव को रखा जाएगा। इस समिति से उक्त प्रस्ताव पास होने के बाद सदन में इसे रखा जाएगा। वहां से सहमति मिलते ही निगम की ओर से गांवों में विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

नव विस्तारित क्षेत्र की जनता भी हमारी प्राथमिकता है। निगम पहले से ही विस्तारित क्षेत्र में अपने संसाधनों से सफाई, सड़क मरम्मत एवं एलईडी लाइट का कार्य कराता आ रहा है। प्रदेश सरकार का बजट आने वाला है।

संयुक्ता भाटिया, मेयर