लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के अंतर्गत आने वाले गांधी वार्ड में सोमवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। इसकी वजह यह रही कि यहां रखे एक मॉनिटर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसकी वजह से आईसीयू में धीरे-धीरे धुआं फैलने लगा। इसके चलते वहां एडमिट मरीज सांसत में आ गए। केजीएमयू प्रशासन की ओर से तत्काल आईसीयू में एडमिट मरीजों को हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सुबह नौ बजे का हादसा

गांधी वार्ड में बुखार के साथ अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीज एडमिट किये जाते हैं। जबकि आईसीयू में गंभीर मरीजों को रखा जाता है। सोमवार को भी गांधी वार्ड के आईसीयू में 12 मरीज भर्ती थे। सुबह करीब नौ बजे आईसीयू वार्ड के बेड नंबर दो के पास लगे मॉनिटर में अचानक आग लग गई।

मॉनिटर तत्काल बंद किया

इसके बाद तत्काल आईसीयू में लगे सभी मॉनिटर को तत्काल बंद कर दिया गया। इसके बाद मरीजों को आईसीयू से हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में शिफ्ट करने की कवायद की गई। इस प्रक्रिया में 30 से 45 मिनट लगे। जब सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया, तब उसके बाद वायरिंग की जांच शुरू की गई। गड़बड़ी को दुरुस्त करने के बाद मंगलवार सुबह तक मरीजों को दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता है।

आग लगने के कारण कारण पता नहीं

केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। हिमांशु ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है। टेक्निकल स्टाफ द्वारा उसके पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा मरीजों को त्वरित एचडीयू में शिफ्ट कर दिया गया था इसलिए उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मॉनिटर में आग लगने की वजह से अन्य सभी उपकरणों में आग फैल सकती थी, इस वजह से पूरे आईसीयू को बंद करवा दिया गया है। अब डबल वायरिंग करवाई जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।