लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में कुल 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि इसमें महानगर स्थित माउंट फोर्ट स्कूल का एक छात्र भी शामिल है। राजधानी के स्कूलों में बच्चों का संक्रमित मिलना अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है।

छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव

राजधानी में कैथेड्रल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लामार्ट, द मिलेनियम स्कूल के बाद अब कोरोना ने माउंट फोर्ट स्कूल में दस्तक दी है। यहां सातवीं क्लास में पढऩे वाले एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए हैं। स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन सभी की जांच रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी।

कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले संक्रमित

वहीं राजधानी में कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों का मिलना जारी है। रविवार को स्कूल के एक टीचर के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मिलेनियम स्कूल के एक छात्र के पिता में भी दोबारा कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार हो गई है।

मरीज की मौत पर डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान

केजीएमयू ट्रामा सेंटर में इलाज के इंतजार में एंबुलेंस में हुई मरीज की मौत के मामले का डिप्टी सीएम व चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने केजीएमयू सीएमएस से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है, जो तीन मई तक देना होगा। साथ ही, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बताते चलें कि शनिवार को सुल्तानपुर निवासी अजय कुमार सिंह की ट्रॉमा सेंटर परिसर में इलाज न मिलने से मौत हो गई थी। परिवारीजन दो घंटे तक मरीज को भर्ती कराने के लिए भटकते रहे, पर मरीज भर्ती नहीं हो सका। एंबुलेंस में ही उसकी सांसें थम गई थीं।