लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर स्थित एलडीए कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें जनसुनवाई के दौरान सील की गयी अवैध बिल्डिंग में निर्माण कार्य चालू होने की शिकायत पर मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी। वहीं, कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रवर्तन जोन-6 के सहायक अभियंता लल्लन प्रसाद को चार्जशीट करते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आशियाना में अवैध कब्जे की शिकायत पर मंडलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर पुलिस के सहयोग से एक्शन लेने के निर्देश दिए।

तीन दिन में खाली हो कब्जा

बसंतकुंज योजना में ईडब्ल्यूएस भवन में अवैध कब्जे की शिकायत पर मंडलायुक्त ने टीम को तीन दिन में कार्रवाई करके कब्जा खाली कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर आठ आवंटियों द्वारा रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिन्हें प्राधिकरण के नवीन भवन में लगे विशेष शिविर में भेजकर रजिस्ट्री करवाने के निर्देश दिए गए।

कुल 80 प्रार्थना पत्र आए

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि नागरिक सुविधा दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 24 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है। शिकायत पत्रों की बात करें तो सबसे अधिक कंपलेन एलडीए से जुड़ी रहीं, वहीं दूसरे नंबर पर नगर निगम रहा।

*********************************************

संविदा कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एलडीए में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत कैंट निवासी संतोष कुमार ने अपने घर में फांसी लगा ली। परिवारीजन उन्हें सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी मालती ने वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एलडीए प्रशासन का कहना है कि कुछ दिनों पहले अधिवक्ताओं के साथ आये एक दंपत्ति द्वारा प्राधिकरण कार्यालय में मौखिक आरोप लगाया गया कि संतोष कुमार द्वारा विजयंत खंड में भूखंड संख्या बी-4/742 का दाखिल-खारिज करने के लिये रुपये 10 हजार का चालान बनवाया गया तथा कुछ रुपये वसूले थे। इसके अतिरिक्त नगर निगम के एक रिटायर रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने भी आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट को शासन को भेज दिया गया है।