लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार को विभूतिखंड एरिया में ऑटो में शिक्षिका से गैंगरेप के मामले में अभी दूसरा आरोपी पकड़ा भी नहीं गया था कि गोमतीनगर में फिर हुई रेप की एक सनसनीखेज वारदात ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की नींद उड़ा दी। एक दिन पहले ही गैैंगरेप के मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर को नोटिस भी मिला है। मंगलवार को लोहिया पार्क में एक किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। किशोरी से रेप करना वाला उसका दोस्त है, जिसने उसे पार्क में मिलने के बहाने बुलाया और अकेले होने का फायदा उठाकर रेप किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी कानपुर से कर ली।

तबियत बिगडऩे पर जानकारी

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, गौतमपल्ली निवासी किशोरी की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। मंगलवार को वह उससे मिलने लोहिया पार्क गई थी, जहां युवक ने उसके साथ रेप किया। आरोपी की धमकी के चलते किशोरी चुपचाप घर चली गई। जहां तबियत बिगडऩे पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों की तहरीर पर आरोपी सागर के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी की तलाश जारी है।

पार्क सूनसान होने का उठाया फायदा

किशोरी के मुताबिक, सागर के बुलाने पर वह लोहिया पार्क गई। जहां वह पीछे की तरफ सुनसान इलाके में ले गया। वहां पेड़ और झाडिय़ों के अलावा कुछ नहीं था। बातों में फंसाकर वह गलत हरकतें करने लगा। विरोध पर जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। किसी तरह वह घर पहुंची। लोकलाज के चलते उसने किसी को घटना के विषय में जानकारी नहीं दी। हालांकि, पेट में ज्यादा दर्द होने पर परिजनों को शक हुआ। जानकारी देने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

आरोपी कानपुर से हुआ गिरफ्तार

डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि लोहिया पार्क में किशोरी से रेप के मामले में कानपुर निवासी विद्या सागर कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। वह गुजरात में एक धागा फैक्ट्री में काम करता है और छुट्टी में अपने घर आया हुआ था। कुछ दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम पर किशोरी से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद नंबरों का आदान-प्रदान हुआ था और मंगलवार को उसने उसे मिलने के लिए पार्क बुलाया था। लोहिया पार्क के कर्मचारियों के लिए अब एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें संदिग्ध लोगों की पार्क में इंट्री पर रोक और उन पर निगरानी को कहा गया है।

पार्क की सुरक्षा पर उठे सवाल

- लोहिया पार्क में दिनदहाड़े रेप की घटना ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- यहां रोजाना सुबह सैकड़ों लोग मार्निंग वॉक पर आते हैं। वहीं दोपहर में भी चहल-पहल बनी रहती है।

- इसके बाद भी सुरक्षा में इस तरह की लापरवाही को लेकर पार्क में आने वालों में आक्रोश है।

- पुलिस घटना के दौरान पार्क में तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।