लखनऊ (ब्यूरो)। मौसम में आए बदलाव का असर एक्यूआई लेवल पर भी देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि पिछले तीन दिनों में एक्यूआई लेवल 50 के नीचे ही रहा है। जिससे हवा की गुणवत्ता खासी शुद्ध रही है। खास बात यह है कि आने वाले दो तीन दिन में भी एक्यूआई लेवल में सुधार देखने को मिल सकता है।

बारिश का मिला फायदा

पिछले तीन दिनों से मौसम ने करवट ले रखी है। जिसकी वजह से पहले दिन जहां झमाझम बारिश हुई, वहीं अगले दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को दिन भर हल्की बारिश हुई। इसका सीधा फायदा एक्यूआई लेवल पर देखने को मिला। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में साफ है कि राजधानी का एक्यूआई लेवल सिर्फ 49 रहा है।

एक्यूआई एक नजर में

तारीख एक्यूआई

7 अक्टूबर 49

6 अक्टूबर 41

5 अक्टूबर 42

4 अक्टूबर 110

3 अक्टूबर 139

2 अक्टूबर 116

1 अक्टूबर 115

3 तारीख को अधिक एक्यूआई

इस महीने की बात की जाए तो तीन अक्टूबर को सबसे अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया था। इस दिन एक्यूआई लेवल 139 के आसपास था, जिसे बेहतर नहीं माना जा सकता है। इसके बाद चार अक्टूबर को एक्यूआई लेवल में गिरावट देखने को मिली थी। पांच अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच एक्यूआई लेवल में खासी गिरावट देखने को मिली है। इसकी प्रमुख वजह तापमान में गिरावट और बारिश का होना रहा है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो साफ है कि इस सप्ताह एक्यूआई लेवल में गिरावट ही बनी रहेगी। बारिश होने के कारण धूल के कण समाप्त हो गए हैैं, जिसकी वजह से एक्यूआई में गिरावट आई है।