लखनऊ (ब्यूरो)। वहीं इसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से पढ़ाई ऑनलाइन हुई है। अब ओमिक्रान का खतरा मंडराने लगा है। इन हालातों में ऑफलाइन एग्जाम कराने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। एकेटीयू से जुड़े इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों की संख्या करीब 763 है। यहां करीब 2 लाख 26 हजार के आसपास स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। जिनके सेमेस्टर एग्जाम कराए जाने हैं।

ऑनलाइन हों एग्जाम

स्टूडेंट ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक वे जा चुके हैं। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मनमानी कर रहा है। पिछले सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन हुए थे। इस बार भी एग्जाम ऑनलाइन ही कराए जाने चाहिए।

ये कार्यक्रम किया गया जारी

एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो। अनुराग त्रिपाठी की ओर से शुक्रवार देर शाम सेमेस्टर एग्जाम का अंतिम कार्यक्रम जारी किया गया। एग्जाम 28 दिसंबर से शुरू होंगे। प्रो। अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों एवं संस्थाओं के अनुरोध पर रिवाइज्ड और फाइनल शेड्यूल ब्रांच वाइज व शिफ्ट वाइज जारी किया गया है। यह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 28 दिसंबर से एग्जाम शुरू होंगे और जनवरी के दूसरे सप्ताह तक ज्यादातर एग्जाम करा लेने की तैयारी है।