लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट के डीन डॉ। आकाश वेद ने कई तरह की दवाओं में प्रयोग होने वाले केमिकल ऑक्साडायजोल बनाने के लिए खास तरह की डिवाइस बनाया है। यह डिवाइस इस केमिकल को आसानी से बनाएगी। फिलहाल इसके डिजाइन को पेटेंट डिपार्टमेंट की ओर से पंजीकृत किया गया है।

खास महत्व है केमिकल का

ऑक्साडायजोल का दवाओं के लिए खास महत्व है। यह केमिकल एंटी बैक्टेरियल, एंटी टीबी बैक्टेरिया, एंटी वायरल, एंटी ट्यूमर और एंटी ऑक्सिडेंट दवाओं में प्रयोग किया जाता है। इस केमिकल को बनाने के लिए एक निश्चित तापमान, दबाव और अन्य चीजों की जरूरत पड़ती है। इसे बनाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। यदि कहीं कोई चीज गड़बड़ हो गयी तो यह केमिकल नहीं बन पाता है। ऐसे में डॉ। आकाश वेद ने डॉ। अंकिता वाल संग मिलकर इस डिवाइस को बनाया है। यह डिवाइस केमिकल बनाने के लिए जरूरी सभी मानकों को पूरा करेगी। इसे फार्मा कंपनियां दवा बनाने के प्रयोग में लायेंगी। डॉ। आकाश वेद के अनुसार, इस डिवाइस के बनने से कई तरह की दवाओं में प्रयोग होने वाला केमिकल आसानी से बन जाएगा। इस डिवाइस को बनाने में कई बातों को ध्यान में रखा गया है। बताया कि इसके डिजाइन का पेंटेंट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन हो गया है।

एकेटीयू में पीजी आवेदन ऑनलाइन शुरू

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के घटक संस्थानों में चलने वाले पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पहले चक्र की काउंसलिंग के लिए छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो। जेपी पांडेय के निर्देशन में घटक संस्थानों में काउंसलिंग होगी। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एमटेक की 90 सीटों के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियिरिंग स्पेशलाइजेशन इन मशीन लर्निंग और साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रॉनिक्स, मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ प्लानिंग, अर्बन एंड रिजनल प्लानिंग, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंटिरियर डिजाइन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एन्वारमेंट के लिए आवेदन किया जा सकता है। जबकि यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा के मास्टर ऑफ डिजाइन में एडमिशन का मौका है।