लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुकल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कैरीओवर एग्जाम और उसके रिजल्ट को लेकर चल रही गड़बड़ियों का विश्वविद्यालय ने समाधान खोजा है। एकेटीयू एक ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रहा है जिसके तहत स्टूडेंट्स हर हफ्ते अपनी सुविधा के अनुसार बैकपेपर का कैरीओवर एग्जाम दे सकें। इसके लिए उन्हें वर्तमान में चल रही प्रक्रिया के तहत साल भर इंतजार नहीं करना होगा। एकेटीयू के कुलपति ने नई शिक्षा नीति के एग्जाम को सरल करने के लिए यह पहल की है। एकेटीयू नए शैक्षिक सत्र से इसे लागू करने की योजना बना रहा है।

आसान होगी एग्जाम की जटिलता

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रॉसेस से एकेटीयू में चल रही परीक्षा की अवधि को कम किया जा सकेगा। इसके तहत जिस स्टूडेंट का बैकपेपर लगा है, वह हर हफ्ते के रविवार को अपनी सुविधा के अनुसार एग्जाम दे सकेगा। मौजूदा समय में जो व्यवस्था है उसके तहत स्टूडेंट की बैक लगने पर उसको साल के आखिर में एग्जाम देना पड़ता है। ऐसे में यह समय बहुत लंबा हो जाता है। उसके बाद रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना होता है।

एमसीक्यू में कराने की तैयारी

एक साल में होने वाले कैरीओवर एग्जाम के आखिर में होने के कारण स्टूडेंट्स की सेमेस्टर में बैक लगती जाती है। ऐसे में इस सुविधा से छात्रों को भी सेमेस्टर व कैरीओवर एग्जाम को एक साथ देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विवि प्रशासन इस व्यवस्था को और आसान बनाने की कोशिश में जुटा है। कैरीओवर के एग्जाम को एमसीक्यू में कराने की तैयारी है।

बड़ी समस्या है कैरीओवर एग्जाम

एकेटीयू ने 15 सितंबर को भी कैरीओवर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स लगातार विवि पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने करीब आठ महीने के बाद रिजल्ट जारी किया था, जिसमें कई गड़बड़ियों का आरोप लगाकर उसे दुरुस्त करने की मांग चल रही है।