- अब दोबारा से छात्रों को देनी होगी सभी विषयों की परीक्षा

- एलयू की ओर से गठित आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर वीसी ने रद किया पेपर

LUCKNOW : एलयू ने लॉ थर्ड ईयर के थर्ड सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में शुक्रवार को पहली कार्रवाई की। एलयू के नए वीसी ने आकस्मिक परीक्षा समिति की बैठक कर थर्ड सेमेस्टर की पहले हो चुकी सभी परीक्षाओं का रद कर दिया। साथ ही इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया। इस मामले के सामने आने के बाद एलयू प्रशासन ने अपने ही कार्यपरिषद के सदस्य प्रो। एसके द्विवेदी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक चमन मेहरोत्रा व केएनआईटी सुल्तानपुर के निदेशक प्रो। जेपी पांडेय की तीन सदस्यीय आंतरिक समिति का गठन किया था। जांच समिति ने रिपोर्ट नए वीसी को सौंप दी, जिसके बाद वीसी ने बैठक कर जांच समिति की रिपोर्ट पर निर्णय लिया।

पूर्व में हुए चारों पेपर रद्द

जांच समिति की रिपोर्ट में पेपर लीक होने की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है। सूत्र बताते हैं कि ऑडियो की जांच में समिति ने करीब 40 प्रतिशत से अधिक सवाल मिलने की पुष्टि की है। तीन सदस्यीय समिति की ओर से दी गई रिपोर्ट को आधार मानते हुए परीक्षा समिति ने एलएलबी थर्ड ईयर के थर्ड सेमेस्टर की पूर्व में हुई सभी चार परीक्षाओं (कोड संख्या 2620, 2621, 2622 और 2623) को निरस्त कर दिया है। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई आकस्मिक बैठक में एलएलबी थर्ड ईयर के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा नए सिरे से कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने www.lkouniv.ac.in पर परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया।

आडियो वायरल होने के बाद 11 दिसंबर की दूसरे पाली की परीक्ष्ाएं रद्द कर दी गई थी

बीते माह लॉ के प्रोफेसर के प्रश्नपत्र लीक करने के वायरल हुए ऑडियो के बाद 11 दिसंबर को दूसरी पॉली में होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा निरस्त से नाराज लॉ के छात्रों ने न्यू कैंपस स्थित लॉ फैकल्टी के गेट पर ताला जड़ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। नाराज छात्रों ने डीन लॉ प्रो। सीपी सिंह समेत पहली पॉली में परीक्षा देने आए छात्र बंधक बना लिया था।

बॉक्स

9 जनवरी से शुरू होगी परीक्षाएं

लॉ विभाग में हुए पेपर लीक प्रकरण पर समिति के निर्णय के बाद लॉ विभाग के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एलएलएम की फ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 17 जनवरी तक, एलएलएम की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 जनवरी को, एलएलबी फ‌र्स्ट(रेगुलर कोर्स) और फ‌र्स्ट(ओल्ड कोर्स) साथ ही एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 और 15 जनवरी को, एलएलबी तीसरे और सातवें सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 16 जनवरी तक, एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर की 10 से 15 जनवरी तक, एलएलबी(तीन वर्ष) की फ‌र्स्ट और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 16 जनवरी तक और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 10 से 24 जनवरी को होगी।

हेडिंग - 10 जनवरी से एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम

- वेबसाइट पर जारी किया गया शेड्यूल

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से निरस्त की गईं एलएलबी (थर्ड इयर) थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी। शुक्त्रवार को परीक्षा नियंत्रक ले। कर्नल डॉ। एके मिश्र ने वेबसाइट www.द्यद्मश्रह्वठ्ठद्ब1.ड्डष्.द्बठ्ठ पर संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा दो से पांच बजे तक होंगी। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की वजह से निरस्त की गईं एलएलबी और एलएलएम परीक्षाओं का शिड्यूल भी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

ये है शिड्यूल

डेट पेपर विषय

10 जनवरी पेपर-1 ह्यूमन राइट्स लॉ एंड प्रैक्टिस

13 जनवरी पेपर-2 प्रॉपर्टी लॉ

15 जनवरी पेपर-3 कॉमर्शियल लॉ

17 जनवरी पेपर-4 लेबर लॉ-1

20 जनवरी पेपर-5 इन्श्योरेंस लॉ

22 जनवरी पेपर-6 एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ-1

24 जनवरी पेपर-7 कंपनी लॉ-1

एलएलबी (थर्ड इयर) सेमेस्टर-1

डेट पेपर विषय

9 जनवरी पेपर-5 लॉ ऑफ क्त्राइम-1

11 जनवरी पेपर-6 कॉन्सीट्शूनल लॉ ऑफ इंडिया-1

16 जनवरी पेपर-7 पब्लिक इंटरनैशनल लॉ-1

एलएलबी (थर्ड इयर) सेमेस्टर-5

डेट पेपर विषय

9 जनवरी पेपर-5 लैंड लॉ एंड अदर लोकल लॉ

11 जनवरी पेपर-6 प्रफेशनल एथिक्स एंड कोर्ट क्त्राफ्ट अकाउंट्स सिस्टम

16 जनवरी पेपर-7 ऑप्शनल पेपर्स

एलएलबी (इंटीग्रेटेड) सेमेस्टर-7

डेट पेपर विषय

9 जनवरी पेपर-5 लैंड लॉ एंड अदर लोकर लॉज

11 जनवरी पेपर-6 प्रफेशनल एथिक्स एंड कोर्ट क्त्राफ्ट्स

16 जनवरी पेपर-7 टैक्शेसन लॉ-1

एलएलबी(इंटीग्रेटेड) सेमेस्टर-3

डेट सेमेस्टर-3 सेमेस्टर-3 सेमेस्टर-3

(न्यू कोर्स 2018) (ओल्ड कोर्स 2017) (ओल्ड कोर्स 2016)

9 जनवरी पेपर-5-लॉ ऑफ क्त्राइम-1 लॉ ऑफ क्त्राइम-2 लॉ ऑफ क्त्राइम-1

11 जनवरी पेपर-5-कॉन्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया-1 कॉन्टीट्शूनल लॉ ऑफ इंडिया-1 कॉन्टीट्यूशनल लॉऑफ इंडिया-1

16 जनवरी पेपर-7-पब्लिक इंटरनैशनल लॉ-1 पब्लिक इंटरनैशनल लॉ-1 पब्लिक इंटरनैशनल लॉ-1

एलएलबी(इंटीग्रेडेट) सेमेस्टर-5

डेट सेमेस्टर-5(न्यू कोर्स) सेमेस्टर-5(ओल्ड कोर्स-2016)

10 जनवरी पेपर-5- क्त्रिमिनल प्रॉसिजर कोड-1 एंश्योरेंस लॉ

13 जनवरी पेपर-6-एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ-1

15 जनवरी पेपर-7-कंपनी लॉ-1 कंपनी लॉ-1

बॉक्स

एलएलएम परीक्षाओं का शिड्यूल

डेट सेमेस्टर-1

13 जनवरी कम्पलसरी पेपर-11 इंडियन कॉन्सीट्शन लॉ एंड न्यू चैलेंजेस

15 जनवरी ऑपशनल पेपर-1

1-क्त्रिमिनल लॉ-कम्पैरिटिव क्त्रिमिनल प्रो।

2-बिजनेस लॉ-कंपनी लॉ-1

3-कॉन्सीट्शूनल लॉ-कॉन्स्टीट्यूशनलिज्म : प्लूरलिज्म एंड फेडरलिज्म

17 जनवरी ऑप्शनल पेपर-11

1-क्त्रिमिनल लॉ-ट्रीटमेंट ऑफ ऑफेनडर एंड विक्टिज्मलॉजी

2-बिजनेस लॉ-कंपनी लॉ-11

3-कॉन्सीट्शूशनल लॉ-नैशनल सिक्योरिटी, पब्लिक ऑर्डर एंड रूल ऑफ लॉ

एलएलएम-3 सेमेस्टर (रेगुलर)

डेट विषय

9 जनवरी ऑप्शनल पेपर-2

1-क्त्रिमिनल लॉ-कलेक्टिव वायलेंस एंड क्त्रिमिनल जस्टिस सिस्टम

2-बिजनेस लॉ-इंटीलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ-11

3-कॉन्सीट्यूशनल लॉ-एडमिनिस्ट्रेटिव प्रॉसेज एंड ज्यूडिशियल कंट्रोल