लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मंगलवार शाम को ग्रेजुएशनकोर्सेज के पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत सात कोर्सेज में एडमिशन के लिए च्वाइस फिल करने वाले कैंडीडेट्स को सीट आवंटित कर दिया गया है। सभी आवंटन कैंडीडेट्स के द्वारा फिल की गई च्वाइस की मेरिट के अनुसार किए गए हैं। इनमें बीकाम, बीकाम आनर्स एलएलबी (इंटीग्रेटेड), बीएजेएमसी, बीएलएड, बीएससी एग्रीकल्चर और बीएफए-बीवीए कोर्स में सीटें अलॉट की गई हैं। कैंडीडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर जाकर अपने लागइन आईडी डालकर अपना सीट आवंटन बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद देख सकते हैं।

23 सितंबर रात 12 बजे तक जमा होगी फीस

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि पहले चरण में जो कैंडीडेट्स आवंटित सीट पर एडमिशन चाहते हैं, वे ऑनलाइन फीस जमा कर अपनी सीट कंफर्म कर दें। यदि किसी कैंडीडेट्स को उसकी पहली च्वाइस (वरीयता) नहीं आवंटित हुई है तो वह सीट कंफर्मेशन फीस ऑनलाइन जमा करके अपग्रेडेशन का चयन कर सकता है। सीट कंफर्मेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 सितंबर को रात 12 बजे तक है। गौरतलब है कि इन सात कोर्सेज में 16 से 18 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस भरने का मौका दिया गया था। इनमें आठ हजार कैंडीडेट्स ने विकल्प भरा था।

बीए, बीएससी के लिए कल तक मौका

बीए (एनईपी), बीएससी बायो व मैथ में रजिस्ट्रेशन के साथ च्वाइस भरने के लिए कैंडीडेट्स के पास गुरुवार तक मौका है। च्वाइस फिङ्क्षलग के विकल्प में जाकर कैंडीडेट्स को अपने पूर्व में दिए गए लागिन आइडी के माध्यम से विकल्प भर सकते हैं।

बीएससी फिजिक्स सेकेंड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 से

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीएससी फिजिक्स सेकेंड सेमेस्टर (रेगुलर) की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 से 27 सितंबर तक होंगी। विभाग के हेड प्रो। एनके पांडेय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रैक्टिकल परीक्षा की विस्तृत सूचना विभाग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। छात्र-छात्राओं को अपने बैच व समय सारिणी के अनुसार परीक्षा में शामिल होने को कहा गया है।

एलयू में एलएलएम चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एलएलएम चौथे रेगुलर (सीबीसीएस) सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया। ये परीक्षाएं 24 से 30 सितंबर तक होंगी। छात्र-छात्राएं वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार 24 सितंबर को स्पेशल कांट्रैक्ट एंड ई-कांट्रैक्ट, 26 सितंबर को इंट्रा डिपार्टमेंटल में साइबर लॉ, सिक्योरिटी लॉ, 28 सितंबर को इलेक्टिव-1 व 30 सितंबर को इलेक्टिव-2 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक रहेगा।