सात जगह के लिए था प्रस्ताव

साल भर पहले परिवहन डिपार्टमेंट ने लखनऊ में सात जगह पर ऑटो-टैम्पो स्टैंड बनाने का प्रस्ताव बनाया था, लेकिन कोई भी जगह ऑटो स्टैंड के लिए फाइनल नहीं हो सकीचारबाग को छोड़कर शहर में एक भी ऑटो स्टैंड नहीं है

और जगह कब्जा कर रहे

परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मानें तो पुराने लखनऊ में जगह ना होने के कारण ऑटो संचालक अब गोमती नगर, आशियाना और इंदिरा नगर में रोड पर कब्जा करने पर जुटे हैंविभिन्न इलाकों के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर इन अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने की मांग की हैवहीं पब्लिक की मानें तो इन अवैध ऑटो स्टैंड के चलते तमाम चौराहों पर जाम लगता है

जानिए, क्या है आपके इलाके का हाल

- इंदिरा नगर: यहां पर अब तक तो ऑटो सिर्फ मुंशी पुलिया के पास ही खड़े होते थे और वहीं से पैसेंजर्स बिठाते थेअब सेक्टर-सी में हनुमान मंदिर चौराहा, भूतनाथ मार्केट के सामने, लेखराज मार्केट के पास और हिमगिरी कॉम्पलेक्स के पास ऑटो स्टैंड बन गए हैंयहां पर ऑटो चालक बीच रोड पर लाइन से अपने ऑटो खड़े कर देते हैं

- गोमती नगर: अब तक तो ऑटो चालक हनीमैन चौराहे के पास से ही पैसेंजर्स को लेते और छोड़ते रहे हैंलेकिन अब पत्रकार पुरम चौराहे के चारों ओर रोड के किनारे ऑटो खड़े रहते हैंसिर्फ ऑटो ही नहीं यहां पर तो रिक्शे वालों ने भी रोड पर कब्जा जमा रखा हैइसके अलावा गोमती नगर और फैजाबाद को जोडऩे वाली रोड पर चिनहट के पास भी ऑटो स्टेंड बन गया हैगोमती नगर में सीएमएस के सामने वाली लाइन में और हुसडिय़ा चौराहा भी ऑटो स्टैंड में कनवर्ट हो गया है

- आशियाना: आशियाना में पेट्रोल पम्प चौराहे के दोनों और ऑटो खड़े रहते हैंकानपुर रोड से आशियाना जाने वाली सड़क पर भी ऑटो की लंबी लाइन लगी रहती हैसिंकदरबाग चौराहे के पास एनबीआरआई के सामने वाली लाइन में ऑटो खड़े देखे जा सकते हैं

यह इलाके भी नहीं बचे

इससे पहले भी शहर में चौक, जनपथ के पीछे, राजाजीपुरम, निशातगंज चौराहा, कपूरथला चौराहा, अमीनाबाद, हुसैनगंज, लाटूश रोड, मवैया पुल के नीचे, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने वाली मेन रोड, सआदतगंज थाने के सामने, नख्खास चौराहे, मेडिकल कॉलेज के सामने पहले से ही अवैध ऑटो स्टैंड चल रहे हैं

जो हैं बहुत परेशान

इंदिरा नगर में रहने वाले सुमित सिंह ने बताया कि पहले क्षेत्र में एक ही स्टैंड थाअब तो जगह-जगह ऑटो स्टैंड बन गए हैंइनकी वजह से कार चलाना मुश्किल हो गया हैये ऑटो चालक मेन रोड पर खड़े रहते हैंभले ही यहां पर घंटों जाम लगा रहेगोमती नगर निवासी अंकित अग्रवाल ने बताया कि इन ऑटो वालों के चक्कर में सुबह शाम जाम लगता हैएक खंड से दूसरे खंड भी जाना है तो जहां पांच मिनट लगते थे, वहीं अब 20 मिनट से अधिक लग जाते हैं

क्या कहते हैं अधिकारी

शहर में ऑटो स्टैंड बनाए जाने के लिए शहर में एक कमेटी का गठन किया थाइस कमेटी ने शहर में सात जगह ऑटो स्टैंड बनाने की बात कही थीइस कमेटी में ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ और डीएम ऑफिस के मेम्बर्स शामिल थेजब यह कमेटी बनी थी, तब मैं यहां पर पोस्टेड नहीं थाप्रस्तावित कोई भी जगह ऑटो स्टैंड के लिए निर्धारित नहीं हो पाई थीजल्द ही इस बारे में फिर से बैठक कर कोई फैसला लिया जाएगा

- एपी सिंह

आरटीओ