- ग्राम विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप ने राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन

LUCKNOW: मंत्री जी की बंदूक से निकली गोली सटीक टारगेट पर लगी। राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे ग्राम विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी निशानेबाजी में हाथ अजमाया। उनकी बंदूक से निकले 90 फीसदी गोली ने टारगेट को भेदा। गुरुवार को नगर निगम के शूटिंग रेंज नादरगंज में राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सिटी मजिस्ट्रेट और राइफल क्लब ने किया था।

मंत्री को दिया गया सर्टिफिकेट

ग्राम विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में हाथ मजमाया और 90 फीसदी टारगेट को पूरा किया। उन्हें शूटिंग कोच ने हस्ताक्षर करके प्रमाणित किया। मंत्री अरविंद सिंह गोप ने शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने आये प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। उन्हें भरोसा दिलाया कि शूटिंग गेम की प्रैक्टिस में संसाधन की कोई कमी नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से अपेक्षा जताई कि वह एशियाड और ओलम्पिक में प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएं जिससे जिले व प्रदेश का नाम भारत में रोशन हो सके। शूटिंग प्रतियोगिता में सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार, यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक श्याम सिंह यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।