लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां राजधानी में तेजी से फ्लाईओवर और ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब इनकी डिजाइनिंग पर भी फोकस किया जा रहा है। जिससे इनके बनने के बाद ट्रैफिक सुगम हो सके। कमोवेश यही कदम भरवारा क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के लिए उठाया गया है। यहां पर निर्णय लिया गया है कि अन्य ओवरब्रिज की तरह यहां पर प्लेन ओवरब्रिज नहीं बनेगा बल्कि उसके स्थान पर वाई शेप में ओवरब्रिज बनाया जाएगा।

ये फायदे होंगे

यहां पर वाई शेप में ओवरब्रिज बनने के कई फायदे सामने आएंगे। एक तो इस तरह के निर्माण में जमीन का अधिग्रहण कम होगा, वहीं जिस स्थान पर ओवरब्रिज डाउन होता है, वहां पर जाम की समस्या भी सामने नहीं आएगी। उदाहरण के लिए जिस तरह से लोहिया पथ के सेंटर से फ्लाईओवर डाउन हुआ है, ठीक उसी तरह से भरवारा में भी कदम उठाया जाएगा। लोहिया पथ फ्लाईओवर के सेंटर प्वाइंट से फ्लाईओवर वाई शेप में चेंज हो जाता है। एक रास्ता लोहिया अस्पताल की तरफ चला जाता है, वहीं दूसरा रास्ता पॉलीटेक्निक की तरफ।

इसी साल शुरू होगा मुंशी पुलिया फ्लाईओवर

मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का काम भी जोरों पर चल रहा है। पूरा प्रयास यही किया जा रहा है कि मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक बनने वाले फ्लाईओवर को इसी साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान कलेवा चौराहे पर अंडरपास भी देने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसको लेकर अभी डिजाइन फाइनल नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ खुर्रम नगर फ्लाईओवर का काम भी लगभग अंतिम चरण में है।

शहीद पथ फ्लाईओवर जल्द होगा पूरा

शहीद पथ फ्लाईओवर का काम रफ्तार पकड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पहले इस फ्लाईओवर का काम जनवरी तक पूरा होना था लेकिन फिलहाल अब यह आसार कम नजर आ रहे हैंं। वरिष्ठ अधिकारियों का यही प्रयास है कि जी-20 सम्मेलन से पहले इस फ्लाईओवर को शुरू करा दिया जाए, जिससे जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथियों को कोई परेशानी न हो। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद शहीद पथ से सीधे एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। जिससे शहीद पथ से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के समय में खासी बचत होगी।