लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपको सिल्क की साड़ियां लेनी हैैं, अपने या परिवार के किसी सदस्य के लिए बजट में कपड़े खरीदने हों तो भूतनाथ मार्केट आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस मार्केट में सिल्क की साड़ियों के साथ-साथ हर एज ग्रुप के लिए गारमेंट का स्पेशल और सस्ता कलेक्शन मिल जाएगा। पितृ पक्ष होने के कारण मार्केट में आने वाले कस्टमर्स की संख्या में आंशिक गिरावट जरूर दर्ज की जा रही है, लेकिन जैसे ही फेस्टिव सीजन आएगा, मार्केट में कदम रखना भी मुश्किल होगा।

साड़ी से लेकर बच्चों के कपड़े तक
इंदिरानगर स्थित भूतनाथ मार्केट को ट्रांसगोमती एरिया की सबसे बड़ी मार्केट माना जाता है। इसकी वजह यह है कि इस मार्केट में एक तरफ जहां आए दिन सेल लगी रहती है, वहीं दूसरी तरफ हाई रेंज से लेकर नॉर्मल रेंज तक के गारमेंट उपलब्ध हैैं। इस मार्केट में कई बड़ी गारमेंट कंपनियों के आउटलेट भी आपको नजर आ जाएंगे। जिससे आपके पास गारमेंट के विभिन्न कलेक्शन देखने और उन्हें खरीदने का मौका रहेगा। वैसे तो इस मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यहां सिल्क की साड़ियां चार हजार रुपये से लेकर आपके बजट के अनुसार मिल जाएंगी। इसकी वजह से ही इस मार्केट में सबसे अधिक कस्टमर्स महिलाएं ही होती हैैं।

किचन के अप्लाइंसेस भी उपलब्ध
इस मार्केट में आपको गृहस्थी से जुड़ा हर एक सामान आसानी से मिल जाएगा और वो भी कम दामों में। यहां पर किचन अप्लाइंसेस से जुड़ी कई कंपनियों के शोरूम खुले हुए हैैं। जहां आपको चम्मच से लेकर मिक्सर ग्राइंडर उपलब्ध होगा। यहां आपको मॉड्यूलर किचन से रिलेटेड आइटम भी आसानी से मिल जाएंगे।

एक मार्केट में मिलता सबकुछ
इस मार्केट में आपको घर में यूज किये जाने वाले सभी उपकरण आसानी से मिल जाएंगे। इसकी वजह से ही इस मार्केट में आपको मीडिल क्लास से लेकर हाई क्लास तक के लोग खरीदारी करते हुए नजर आ जाएंगे। आम जनता के बजट के हिसाब से इस मार्केट में आपको वो सबकुछ मिल जाएगा, जो आप खरीदना चाहते हैैं। चूंकि ट्रांसगोमती की सबसे बड़ी मार्केट है, इस वजह से यहां आपको बच्चों के खिलौने की विविध रेंज भी मिल जाएगी। यहां पर कई स्पोर्ट्स कंपनियों के शोरूम भी हैैं, जिनका मुख्य आकर्षण बच्चों के खिलौने हैैं।

करोड़ों में होता है कारोबार
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यहां हर महीने कारोबार करीब 25 से 28 करोड़ के आसपास रहता है। फेस्टिव सीजन में कारोबार का ग्राफ बढ़ जाता है। इस आंकड़े से साफ है कि औसतन 90 लाख से लेकर एक करोड़ तक का कारोबार होता है। इस मार्केट में दो हजार से अधिक दुकाने हैैं और करीब 60 फीसदी दुकानें गारमेंट से रिलेटेड हैैं।

बोले व्यापारी
इस मार्केट की खासियत सिल्क की साड़ियां तथा सभी एज ग्रुप के लिए गारमेंट की रेंज उपलब्ध होना है और वो भी बजट में। फेस्टिव सीजन के दौरान सबसे अधिक खरीदारी कपड़ों की होती है। रोजाना करीब सात से आठ हजार कस्टमर्स का फुटफॉल होता है। फेस्टिव सीजन में आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच जाता है।
देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडल

सिल्क के साथ अलग-अलग रेंज और क्वालिटी में साड़ियां उपलब्ध हैैं। इसकी वजह से ही महिला कस्टमर्स की संख्या सबसे अधिक रहती है। फेस्टिव सीजन में रिकॉर्ड बिक्री होती है।
उत्तम कपूर, व्यापारी

इस मार्केट में कपड़ों के साथ-साथ किचन अप्लाइंसेस की खासी डिमांड रहती है। ट्रांसगोमती एरिया का बड़ा मार्केट होने के कारण इस मार्केट में आपको गृहस्थी से जुड़ी हर चीज आसानी से मिल जाती है।
अरविंद पाठक, व्यापारी

वैसे तो मार्केट को कपड़ों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां पर आपको बच्चों के खिलौनों से लेकर कंप्यूटर, मोबाइल सभी तरह की चीजें खरीदने का मौका मिलता है।
परमजीत सिंह, व्यापारी