-चारबाग से परिवर्तन चौक चौराहे तक तीन चरणों में शुरू होगा डायवर्जन

-एसपी ट्रैफिक अपनी टीम के साथ रखेंगे नजर

-बर्लिग्टन चौराहा से बापू भवन तक कल सुबह से एक ट्रैक पर ट्रैफिक बंद

LUCKNOW: मेट्रो सफर का लुत्फ उठाने से पहले लखनवाइट्स को थोड़ा कष्ट उठाने को तैयार रहना होगा। चारबाग से परिवर्तन चौक तक बन रहे अंडरग्राउंड मेट्रो रूट के निर्माण की तैयारियों के बीच बुधवार से रूट पर गुजरने वाले ट्रैफिक को चरणबद्ध ढंग से डायवर्ट करने की योजना है। डायवर्जन प्लान के तहत पूरे रूट को तीन हिस्सों में बांटकर इसके ट्रैफिक को अलग-अलग रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। पूरी कवायद पर एसपी ट्रैफिक और उनकी टीम नजर रखेगी। इस दौरान सामने आने वाली दिक्कतों को नोट करते हुए इसमें जरूरी बदलाव किये जाएंगे। पूरे रूट पर ट्रैफिक को कोई बाधा न उत्पन्न हो इसके लिये ट्रैफिक पुलिस व मेट्रो प्रशासन की ओर से खास इंतजाम भी किये गए हैं।

पहला चरण सुबह 8 बजे से

ट्रैफिक में होने वाले बदलाव को लेकर मंगलवार शाम डीएम राजशेखर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन, मेट्रो ऑफिसर्स, एडीएम सीई, अपर नगर आयुक्त, सिटी मैजिस्ट्रेट, एसपी ईस्ट, सीओ ट्रैफिक, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर लेसा, जीएम जल संस्थान शामिल हुए। तीन घंटे तक चली बैठक में मेट्रो निर्माण फेज 2 के लिये चारबाग से परिवर्तन चौक तक के पूरे रूट को तीन हिस्सों में बांटा गया। तीनों हिस्सों में ट्रैफिक रूट के लिये चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक डायवर्जन की योजना को अंतिम मुहर लगा दी गई। पहले चरण के तहत बुधवार सुबह 8 बजे से बर्लिग्टन चौराहा से बापू भवन तक जाने वाला ट्रैक बंद कर दिया जाएगा और इस ट्रैफिक को वैकल्पिक रूट पर सूजा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक सिस्टम में यह बदलाव निर्माण खत्म होने तक जारी रहेगा।

पहले चरण के लिये तैयारियां पूरी

डीएम राजशेखर ने बताया कि डायवर्ट रूट पर ट्रैफिक को सुचारु ढंग से संचालित किये जाने के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं। बर्लिग्टन चौराहे से सूजा रोड, लालबाग सुपर मार्केट चौराहा, रायल होटल चौराहा तक के एक किलोमीटर के डायवर्ट रूट पर पांच मोड़ आएंगे, हर मोड़ पर एक सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया गया है। जिससे ट्रैफिक और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हर मोड़ पर एक सब इंस्पेक्टर व चार ट्रैफिक कॉन्सटेबल को तैनात किया जाएगा। यह तैनाती 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में की जाएगी। हर मोड़ पर तैनात होने वाला एक कॉन्सटेबल लाउड हेलर लेकर लोगों को रूट के बारे में जागरूक करता रहेगा। इतना ही नहीं एक मोबाइल टीम पूरे रूट पर लगातार मूव करती रहेगी और ट्रैफिक की बाधाओं को दूर करेगी। किसी गाड़ी के अचानक खराब होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिये एक किलोमीटर के इस रूट पर एक क्रेन को तैनात किया जाएगा। यह क्रेन खराब गाड़ी को फौरन वहां से हटाएगी।

फ‌र्स्ट फेज : बर्लिग्टन चौराहा से बापू भवन

शुरुआत: 27 जुलाई से

डायवर्ट रूट: सूजा रोड, सुपर मार्केट, रायल होटल चौराहा

लंबाई: एक किलोमीटर

सेकंड फेज: चारबाग से बर्लिग्टन चौराहा

शुरुआत: 3 अगस्त से

डायवर्ट रूट: लाटूश रोड/ लालकुआं/ हीवेट रोड

लंबाई: 2.5 किलोमीटर

थर्ड फेज: हजरतगंज रोड

शुरुआत: 20 अगस्त से

डायवर्ट रूट: सहारागंज रोड/चिरैया झील

लंबाई: 1.2 किलोमीटर

बॉक्स

सामान्य ट्रैफिक के रूट में बदलाव

इधर से न जाएं: चारबाग/केकेसी तिराहा से रॉयल होटल चौराहा की ओर

वैकल्पिक रास्ता: बर्लिग्टन चौराहा से बाएं सूजा रोड, सुपर मार्केट लालबाग, रायल होटल चौराहा

इधर से न जाएं: महानगर/हजरतगंज से रायल होटल होते हुए हुसैनगंज की ओर

वैकल्पिक रास्ता: रायल होटल से रॉन्ग साइड होते हुए हुसैनगंज की ओर

इधर से न जाएं: कैसरबाग अशोक लाट चौराहा से ओडियन, सूजा रोड तिराहा, हुसैनगंज चौराहा होते हुए चारबाग की ओर

वैकल्पिक रास्ता: लाटूश रोड होते हुए या फिर नूर मंजिल, सुपर मार्केट, रॉयल होटल चौराहा से रॉन्ग साइड होते हुए बर्लिग्टन चौराहा चारबाग की ओर

रोडवेज व सिटी बसों के रूट में बदलाव

पुराना रूट: कैसरबाग बस टर्मिनल से रोडवेज बसें कैसरबाग अशोक लाट चौराहा, हुसैनगंज की ओर

वैकल्पिक रास्ता: कैसरबाग बस टर्मिनल से चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, लालबत्ती, एसएन ओवरब्रिज, कैंट, कुंवर जगदीश रोड, मवैया होते हुए

पुराना रूट: चारबाग से सिटी बसें केकेसी तिराहा होते हुए हुसैनगंज चौराहा की ओर

वैकल्पिक रास्ता: केकेसी तिराहा से दाहिने, लोको चौराहा, कैंट, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बंदरियाबाग चौराहा होते हुए हजरतगंज की ओर