लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा के बनी मोहान मार्ग स्थित पर नरायनपुर गांव के पास बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर के बाद चालक उछलकर सामने से आ रही डीसीएम गाड़ी में फंस गया और करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल किशोर के रूप में हुई है। वहीं, बंथरा पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है।

गाड़ी छोड़कर फरार आरोपी

मूलरूप से उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र स्थित सेमरी गांव निवासी कमल किशोर (34) बंथरा में रहकर प्राइवेट गाड़ी चलाता था। बुधवार दोपहर वह छुट्टी लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में बनी मोहान रोड स्थित नारायणपुर गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना दर्दनाक था कि कमल किशोर उछलकर सामने आ रही डीसीएम के सामने जा गिरा और पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिसमें वह फंसकर कुछ दूर तक घसीटता चला गया और उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने डीसीएम चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।

****************************************

चोरों ने 14 लाख के गहने उड़ाए

दुबग्गा क्षेत्र के बरावन कलां गांव में एक कारोबारी के घर चोरों ने 14 लाख के गहने उड़ा दिए। आरोपियों ने वारदात को उस दौरान अंजाम दिया, जब वह अपने काम पर गए थे। पुलिस को दी शिकायत में विमल निगम ने बताया कि वह बरावन कलां गांव में रहते हैं, वह ड्राईफूट का होलसेल काम करते हैंैं। मंगलवार रात वह काम से बाहर चल गए थे। इस दौरान चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ गले का हार, चेन, अंगूठी समेत करीब 14 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। दुबग्गा इंस्पेक्टर का कहना है कि आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।