लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल के ब्लड बैंक में गुरुवार को एक प्रोफेशनल डोनर दबोचा गया। आरोप है कि वह दो हजार रुपए के बदले अपना खून डोनेट करने आया था। मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आरोपी को पुलिस के सिपुर्द करके मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।

दो हजार में हुई थी डील

बलरामपुर अस्पताल के ब्लड बैंक में हर दिन करीब 20-30 यूनिट खून मरीजों को मुहैया कराया जाता है। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को डोनर देने पर मुफ्त खून मुहैया कराया जाता है। डफरिन अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को एक यूनिट खून की जरूरत थी। तीमारदार के पास कोई डोनर नहीं था। ऐसे में, तीमारदार ने बाहर की दुकान से संपर्क किया, तो उनका संपर्क एक दलाल से कराया गया। जिसके बाद एक यूनिट ब्लड के लिए चार हजार रुपये की डिमांड की गई। इसपर तीमारदार राजी हो गये। जिसके बाद, दलाल द्वारा एक अजय नामक प्रोफेशनेल डोनर को ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल बुलाया गया। प्रोफेशनल डोनर ने मरीज से जुड़े दस्तावेज लेकर ब्लड बैंक को मुहैया कराए, ताकि वह ब्लड डोनेट कर सके। पर डोनेशन से पहले जब कर्मचारियों ने मरीज से संबंधित जानकारी करनी शुरू की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जिसपर कर्मचारियों को उसपर शक होने लगा। जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने सारे राज उगल दिए और बताया कि वह एक व्यक्ति के कहने पर ब्लड देने आया था। जिसके बदले उसे दो हजार देने की बात हुई थी।

पुलिस को सौंपा आरोपी

मामले की सूचना निदेशक-सीएमएस को दी गई, जिसके बाद निदेशक ने तत्काल पुलिस बुलाकर आरोपी को उनकेहवाले कर दिया। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता ने बताया प्रोफेशनल डोनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ब्लड बैंक स्टाफ को बिना जांच पड़ताल के खून देने से मना किया गया है।