लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नए रूट पर बसों का संचालन करने का फैसला लिया है। इसके लिए विभाग लगातार नए रूटों पर सर्वे भी करा रहा है। उसी के तहत अब चारबाग से चंद्रावल तक सीएनजी बसों का संचालन होगा। इस रूट पर कई कॉलेज भी हैं, जिससे छात्रों का शहर तक आने में काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं, यात्रियों को सुलभ व सरल सफर के लिए कुल 5 बसों से शुरुआत किया जायेगा। जिसमें बसें 5 अप एवं 5 डाउन समेत कुल 10 ट्रिपों पर संचालित होंगी। जिससे छात्रों समेत अन्य यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। यह जानकारी आरके त्रिपाठी प्रबंध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने दी।

इन रूट्स के यात्रियों को मिलेगा फायदा

सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिकोण से बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें चारबाग से सुबह 6:45 बजे व चंद्रावल से सुबह 8 बजे शुरू और शाम को चारबाग से 19:25 बजे एवं चंद्रावल से 20:30 बजे के मध्य प्रत्येक 30 मिनट के अंतराल पर संचालन के लिए उपलब्ध रहेगी। डाउन ट्रिप में चंद्रावल से बस शुरू होकर बिजनौर, ओमैक्स सिटी, औरंगाबाद, बंगला बाजार, अवध चौराहा, आलमबाग बस स्टेशन होते हुए चारबाग तक जायेगी। वहीं, अप ट्रिप में, चारबाग से केकेसी, कैंट, तेलीबाग, उतरठिया, ओमैक्स सिटी, बिजनौर होते हुए चंद्रावल तक जायेगी।

यह होगा किराया

चारबाग से चंद्रावल अप

कहां से कहां तक किराया (रुपये में)

चारबाग से चंद्रावल 26

चारबाग से आजाद इंजी। कालेज 26

चारबाग से बिजनौर मार्केट 21

चारबाग से ओमैक्स सिटी 21

चारबाग से उतरठिया 16

चारबाग से तेलीबाग 16

चारबाग से लाल कुर्ती तिराहा 11

चारबाग से छप्पन चौराहा 06

चंद्रावल से चारबाग डाउन

कहां से कहां तक किराया (रुपये में)

चंद्रावल से चारबाग 26

चंद्रावल से आलमबाग बस स्टेशन 26

चंद्रावल से अवध हास्पिटल 21

चंद्रावल से पकरीपुल 21

चंद्रावल से ओमैक्स सिटी 16

चंद्रावल से बिजनौर मार्केट 11

चंद्रावल से आजाद इंजी। कालेज 06

नोट-शिकायत एवं सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805014 पर संपर्क कर सकते हैं।