लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में इलाज कराने आने वालों के लिए बिल पेमेंट के लिए कैश ही एकमात्र माध्यम है। ऐसे में तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केजीएमयू वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने बताया कि मुताबिक कैशलेस सुविधा गांधी वार्ड और सीवीटीएस वार्ड में शुरू हो गई है। जल्द ही क्वीन मेरी में यह सुविधा शुरू की जा रही है। परिसर में फेज वाइज इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। जिसके बाद इसे ट्रामा में भी शुरू किया जाएगा।

रोज आते हैं 150 से अधिक मरीज
केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में में रोजाना करीब 150 से अधिक मरीजों का आना होता है। जिसमें करीब 40 से 45 मरीजों को भर्ती किया जाता है। यहां अस्पताल के पास मौजूद एटीएम पर हर वक्त तीमारदारों की लाइन पैसे निकालने के लिए लगी रहती है। नई सुविधा शुरू होने से यह समस्या भी दूर हो जाएगी।


ई-हॉस्पिटल से जुड़ेगा खाता
मरीजों को कई मोड में कैशलेस की सुविधा मिलेगी, जिसके तहत तीमारदार एकमुश्त रकम जमा कर सकते हैं। इसे ई-हॉस्पिटल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। मरीज के इलाज का खर्च इसी खाते से कट जाएगा। अगर इलाज के बाद पैसा बच जाता है तो बकाया राशि को वापस कर दी जाएगी। साथ ही अगर पैसा कम पड़ता है तो टॉपअप कराने की भी सुविधा रहेगी।


कार्ड व स्कैन की भी सुविधा
लोगों को कार्ड व बारकोड स्कैन से भी पेमेंट की सुविधा दी जाएगी। काउंटर पर स्वाइप मशीन के साथ बारकोड भी लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से भी लोग पेमेंट कर सकेंगे।


संस्थान के गांधी वार्ड और और सीवीटीएस विभाग में कैशलेस सुविधा दी जा रही है। जल्द ही क्वीन मेरी में भी यह सुविधा मिलने लगेगी।
डॉ बिपिन पुरी, वीसी केजीएमयू