लखनऊ (ब्यूरो)। नए साल के अवसर पर राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क समेत अन्य पार्क में बड़ी संख्या में लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए आए। आलम यह हुआ कि अंबेडकर पार्क में एंट्री तक बंद करनी पड़ी। वहीं, सभी पांचों बड़े पार्कों में करीब 60 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे। जिसके चलते टिकट बिक्री से करीब 6 लाख से अधिक की कमाई हुई है।

प्राणि उद्यान में हजारों दर्शक पहुंचे
दूसरी ओर, प्राणि उद्यान में लगभग 29 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे थे। दर्शकों की भीड़ को देखते हुए नरही स्थित मुख्य द्वार पर नये टिकट घर में 8 टिकट काउंटरों और डालीबाग गेट पर 12 काउंटरों की व्यवस्था की गई थी। जिनमेें से दो टिकट काउंटर केवल महिलाओं के लिए थे। वहीं, रिकार्ड टिकट बिक्री से करीब 18 लाख की कमाई हुई है।

कहां हुई कितनी इनकम
स्थल दर्शक कमाई
जनेश्वर पार्क 31,000 3,10,000
लोहिया पार्क 2,885 28,850
रिवर फ्रंट 3,210 32,100
ईको गार्डन 12,275 1,22,750
अंबेडकर पार्क 10,649 1,06,480
प्राणि उद्यान 29,000 18,00,000
नोट - यह आंकड़ा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

8 करोड़ की शराब गटक गए लखनवाइट्स
नए साल के जश्न में जमकर शराब परोसी गई। 31 दिसंबर की रात में लखनऊ में अकेले 8 करोड़ रुपये की विदेशी, इंग्लिश व बीयर की बिक्री हुई है। जबकि यूपी में करीब 220 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। ज्वाइंट डायरेक्टर आबकारी योगेंद्र कुमार के अनुसार यूपी में नए साल में इंग्लिश, विदेशी और बीयर में करीब 220 करोड़ की बिक्री का अनुमान है। वहीं लखनऊ के डीओ सुनील कुमार के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में 8 करोड़ की बिक्री नए साल में हुई है। जबकि कानपुर में 6 करोड़ की शराब खरीदी गई।