लखनऊ (ब्यूरो)। आई फ्लू के बढ़ते केसों को लेकर शहर के स्कूल भी काफी सजग हैं। स्कूलों में आईचेक अप से लेकर फ्लू के कारणों और फ्लू की चपेट में आने पर कैसे आंखों का ध्यान रखा जाए, जैसी तमाम बातों को लेकर स्टूडेंट्स को जागरूक किया जा रहा है।

आई कैंप लगाकर किया बच्चों का चेकअप

सेंट जोसेफ सीतापुर रोड ब्रांच में क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स का नजदीकी हॉस्पिटल के सहयोग से कैंप लगाकर आई चेकअप करवाया गया। प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए बच्चों के चेकअप के साथ उनको आई फ्लू के कारणों, कैसे बचाव करें, क्या सावधानियां बरती जाएं को लेकर भी जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस बच्चे को इस तरह की समस्या होती है उसको छुट्टी दे दी जा रही है। इसके अलावा छुट्टी के बाद आने पर स्कूल ने उसे अपने साथ सैनिटाइजर, फ्रेश हैंकी लेकर आने के निर्देश भी दिए हैं।

असेम्बली में कर रहे अवेयर

ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज में भी बच्चों को आई फ्लू के प्रति रोजाना अवेयर किया जा रहा है। स्कूल के जॉइंट डायरेक्टर रचित मानस ने बताया कि असेम्बली में बच्चों को आई फ्लू से बचने के लिए आंखों की देखभाल कैसे करें, के बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा जो बच्चे चश्मा लगाकर आ रहे हैं, उनको सामान्य बच्चों से अलग बैठाया जा रहा है, ताकि यह परेशानी फैले नहीं। इसके साथ ही उन बच्चों की काउंसलिंग भी की जा रही है, ताकि उनको कोई साइकोलॉजिकल इश्यू न हो। जिन बच्चों को ज्यादा समस्या है उन्हें ऑफ दिया जा रहा है। स्कूल में सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।

हाइजीन पर दे रहे जोर

सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि बच्चों को सबसे पहले अवेयर किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि अगर आंख में खुजली, कड़कड़ाहट या पानी आए तो स्कूल न आएं। अगर स्कूल आना है तो प्रॉपर चश्मा लगाएं और हाथ को बार-बार धोते रहें। हम लोग पूरी तरह हाइजीन का ख्याल रख रहे हैं, ताकि यह संक्रमण दूसरे बच्चों को न फैले।