लखनऊ (ब्यूरो)। मंगलवार सुबह से ही राजधानी के पार्क और मॉल में यंगस्टर्स की भीड़ दिखाई देने लगी। यहां कोई अपने साथी को गिफ्ट देकर प्रपोज कर रहा था, तो कोई फूल देकर। इस दौरान रेस्टोरेंट्स भी यंगस्टर्स की भीड़ से गुलजार रहे।

आज चॉकलेट डे
प्यार भरे रिश्ते में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट से बेहतर और क्या गिफ्ट हो सकता है। शायद इसीलिए प्रपोज डे के अगले दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है, ताकि एक नये रिश्ते की शुरुआत चॉकलेट की मिठास की तरह हमेशा यादगार बनी रहे। चॉकलेट डे को देखते हुए कई तरह की चॉकलेट मार्केट में आ गई हैं। जिनकी कीमत 10 रुपए से शुरू होकर हजारों रुपए तक में है। आप अपनी पॉकेट के हिसाब से गिफ्ट करने के लिए चॉकलेट खरीद सकते हैं।

भाई-बहन के बीच प्यार और तकरार चलती रहती है। मेरे भाई संकेत को पता है कि मुझे चॉकलेट बेहद पसंद है। ऐसे में जब भी हमारी लड़ाई होती है तो वो मुझे चॉकलेट देकर मना लेते है। ऐसे में मुझे भी उनसे बार-बार लड़ने का बहाना मिल जाता है। हम लोगों का प्यार ऐसे ही बना रहे।
सोनाली शर्मा

हम लोग कॉलेज टाइम से एक दूसरे को जानते हैं। कभी पार्टी करनी हो, बिना एक दूसरे के कही नहीं जाते हैं। जब हम लोग पहली बार साथ में पार्टी करने गये थे, तब एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट में दी थी। जिसके बाद हम लोग अक्सर एक-दूसरे को गिफ्ट में चॉकलेट देते आ रहे है।
विराज

मुझे चॉकलेट बेहद पसंद है। यह बात मेरे कजिन अभिषेक को भी पता है। इसलिए जब भी कोई मौका होता है वो मुझे चॉकलेट जरूर गिफ्ट करते है। जो मुझे बेहद पसंद आता है। हमारे भाई-बहन के प्यार में चॉकलेट जैसी मिठास घुली रहे, बस यहीं प्रार्थना करती हूं।
रितविका द्विवेदी