लखनऊ (ब्यूरो)। नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानीवासियों को बेहतर सफाई और शुद्ध पेयजल की सौगात मिली है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जहां 62 परियोजनाओं एवं अमृत योजना के अंतर्गत 33 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, वहीं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत 122 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। कुल 2029 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

कान्हा गौशाला की वेबसाइट शुरू

गोमती नगर विस्तार स्थित नगर विकास निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास व लोकार्पण के बाद विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने आजाद भारत को जाति, मजहब व धर्म के आधार पर बांटा वे किसी के हितैषी नहीं हो सकते है। वे केवल अपना और अपने परिवार का हित करना चाहते हैं। स्थानीय निकाय निदेशालय में सीएम ने 3047.24 करोड़ की 272 परियोजनाओं का लोकार्पण व 5684.51 करोड़ की 1757 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने टेंपो टिपर एवं अमृत कार्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरित करने के साथ सफाई मित्रों को सुरक्षा किट प्रदान की। उन्होंने कई किताबों का विमोचन और कान्हा गोशाला की वेबसाइट का शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम ने निदेशालय में ङ्क्षसदूर का पौधा भी रोपित किया।

दो महीने और बढ़ेगा अभियान

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रदेश का आईना उसके शहर होते हैं। शहरों को देखकर पूरे प्रदेश का चित्र समझ में आ जाता है। उन्होंने नगरों को सुंदर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान दो महीने और बढ़ाने की घोषणा की। यह अभियान 31 मार्च को खत्म हो गया था। इस मौके पर राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार व निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

नई पेयजल लाइन भी बिछेगी

अमृत योजना के अंतर्गत साफ है कि सरोजनी नगर व इब्राहिमपुर वार्ड समेत कई अन्य इलाकों में रहने वाली पब्लिक को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके लिए नए पेयजल कनेक्शन के साथ ही नई पेयजल लाइन भी बिछाए जाने का प्राविधान किया गया है। वहीं, पुराने वार्डों में सालों से बिछी हुई पेयजल लाइन को भी रिप्लेस किया जाएगा। जिससे वॉटर लीकेज की समस्या दूर होगी साथ ही जनता को भरपूर पानी मिल सकेगा, जिससे जनता को राहत मिलेगी।

स्वच्छता पर जोर

निकाय चुनावों के मद्देनजर पूरा फोकस राजधानी समेत सभी नगर निकायों में स्वच्छता पर किया गया है। राजधानी की बात करें तो वेस्ट कलेक्शन के साथ ही वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाना है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के रुके हुए प्रोजेक्ट्स जैसे हेल्थ एटीएम, स्मार्ट रोड्स को भी जून माह से पहले पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। ये कदम राजधानी समेत सभी निकायों में उठाए जाने हैैं।