- आरोपी ने कॉल कर सीएम से की बात करने की कोशिश

- गौतमपल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की आरोपी की तलाश

LUCKNOW : जालसाज ने सीएम का फर्जी ओएसडी बनकर कार्यालय में कॉल कर सीएम से बात करने की कोशिश की। हालांकि शक होने के कारण उसकी बात नहीं कराई गई। शिकायत मिलने पर गौतमपल्ली पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सीएम से बात करने का कर रहा था प्रयास

गौतमपल्ली थाने के सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के मुताबिक एक नवंबर की रात करीब 9 बजे को वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी सीएम के आवास कार्यालय प्रभारी ने टेंगो 1 से सूचना देकर उन्हें कार्यालय बुलाया, जहां पहुंचने पर बताया गया कि रात करीब 8.50 बजे सीएम के आवास के लैंडलाइन नंबर पर मोबाइल नंबर 9058506749 से एक शख्स ने कॉल कर खुद को सीएम का ओएसडी धमर्ेंद्र होने का दावा कर सीएम से बात कराने पर जोर दिया गया। उसकी बातों से शक होने पर ओएसडी धमर्ेंद्र के पर्सनल नंबर पर कांटेक्ट कर जानकारी ली गई तो उन्होंने कॉल करने से मना कर दिया। लिहाजा आरोपी की सीएम से बात नहीं कराई गई। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।