लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में रविवार को दिन दहाड़े सीतापुर रोड से पांच किलोमीटर तक सात बाइकों पर सवार करीब बीस युवकों ने कार सवार लोगों पर फायरिंग करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार रात को सीएम ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद रात भर हुई ताबड़तोड़ दबिश में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की। इस मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश साहू, दरोगा मारूफ और सिपाही सतीश को सस्पेंड कर दिया था। वहीं मंगलवार को अलीगंज के दरोगा रमेश और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

बाइक बरामद, फरार साथियों की तलाश

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक 17 अप्रैल को इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास पुल पर से टेढी पुलिया तक जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग और बम से हमला करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार विष्णुपुरी कॉलोनी अलीगंज निवासी अमन रावत, अलीगंज सेक्टर बी निवासी आकाश निगम, मडिय़ांव श्रीनगर कॉलोनी निवासी अभय श्रीवास्तव, मडिय़ांव मां वैष्णों गेस्ट हाउस निवासी आदर्श तिवारी, अलीगंज सेक्टर बी निवासी पंकज रावत और अलीगंज उस्मानपुर निवासी आदित्य राजपूत ने साथियों के साथ पीडि़त पर हमला बोला था। इनके साथी हनी व लव की तलाश में दबिश दी जा रही है। इनके पास से घटना में यूज की गई एक बाइक भी बरामद हुई है।

वाटर पार्क से लौट रहे थे

कपूरथला निवासी नदीम सिद्दीकी ने कार पर हमला करने में चार लोगों की पहचान करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। नदीम के मुताबिक कार से दोस्त अभिषेक सिंह, साहिल, श्रवण व सुमित के साथ निलांस वाटर पार्क से आते समय अलीगंज निवासी विवेक तिवारी उर्फ हनी, आरुष अरोड़ा उर्फ लव, पंकज रावत और आकाश निगम ने अपने दोस्तों के साथ हमला बोला था। इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश साहू ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रहे थे।

बाइक सवार युवकों ने कार का पीछा कर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

रविवार शाम चार बजे के करीब बाइक सवार युवकों ने दो किमी तक कार सवार युवकों का पीछा करते हुए सरेराह फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान एक गोली कार में लगी, जबकि एक गोली कार सवार के नजदीक से निकल गई। कार सवार जैसे-तैसे बचते हुए कार को टेढ़ी पुलिया तक ले आए। वहां भीड़ को देखकर युवकों ने कार रोक दी थी। टेड़ी पुलिया पर भीड़ को देखकर हमलावर युवक वहां से भाग गए थे। इसके बाद कार सवार युवकों ने पुलिस को सूचना दी। कार में सवार अभिषेक सिंह ने बताया था कि वह अपने 5 दोस्तों के साथ निलांश वाटर पार्क गए थे। दोपहर बाद करीब 4 बजे लौटते समय उनके ऊपर हमला हुआ। उनका आरोप था कि वो सड़क पर हर तरफ पुलिस को देख रहे थे, लेकिन कहीं पुलिस नहीं दिखी।

6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

घटना पर सोमवार रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत आला अफसर देर रात गुडंबा थाना पहुंच गए। कमिश्नर ने इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश साहू समेत तीन पुलिस कर्मियों को सोमवार रात में सस्पेंड कर दिया। उनकी जगह पर इंस्पेक्टर जानकारीपुरम कुलदीप सिंह गौर को चार्ज दिया गया है। मंगलवार सुबह इस मामले में दोषी पाए गए अलीगंज के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र समेत दो अन्य सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।