लखनऊ (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस समय 829 एक्टिव केस में करीब 562 होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.5 से भी नीचे है। इसके अलावा 20 करोड़ डोज वैक्सीन की की दी जा चुकी हैं। नाईट कफ्र्यू लागू है। थर्ड वेव की आशंका को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। 72 निगरानी समिति एक्टिव की जा चुकी है।

सभी व्यवस्था को देखा

सीएम सुबह करीब 10 बजे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। कोरोना अस्पताल के अधीक्षक डॉ। श्रीकेश सिंह मौके पर मौजूद थे। सीएम ने सबसे पहले लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट देखा। इस दौरान बताया कि लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता करीब 20 हजार लीटर है। कोरोना की लहर में रोजाना ढाई हजार लीटर ऑक्सीजन की खपत हो रही थी। इस लिहाज से चार से पांच दिन ऑक्सीजन की व्यवस्था रहती है।

आईसीयू-वेंटीलेटर व्यवस्था

इसके बाद सीएम थर्ड फ्लोर पर बने कोरोना आईसीयू वार्ड पहुंचे। यहां अधिकारियों ने उन्हें बच्चों की भर्ती की व्यवस्थाएं दिखाईं। सीएम ने गंभीर रूप से बीमार होने वाले बच्चों के वेंटीलेटर भी देखे। वहीं, डॉ। श्रीकेश व डॉ। पीके दास ने जानकारी दी कि अस्पताल में कुल 200 बेड हैं। इसमें 150 बेड पर बच्चों की भर्ती की व्यवस्था है। 6 बेड पर नवजात शिशुओं की भर्ती की व्यवस्था है। 20 बेड पर बच्चे भर्ती किए जा सकेंगे। सीएम ने इस दौरान कंट्रोल रूम, कैमरे आदि का जायजा लिया। इस दौरान निदेशक डॉ। सोनिया नित्यानंद, एमएस डॉ। विक्रम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।