लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों और कनेक्टेड मार्गों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैैं, ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। एक तरफ तो सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रॉपर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के साथ ही रंग बिरंगी झालर भी लगाई जाएंगी, ताकि अयोध्या जाने वाले सभी मार्ग सुंदर नजर आएं।

लगाई जा रहीं स्पेशल टीमें

साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट्स समेत अन्य सुविधाओं के बेहतर इंतजाम के लिए नगर निगम समेत कई अन्य विभागों की ओर से स्पेशल टीमें लगाई जा रही हैैं। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए मशीनरी का भी उपयोग किया जा रहा है। रोड साइड सफाई पर फोकस करते हुए वेस्ट और मलबा उठान पर फोकस किया जा रहा है।

हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी

सभी प्रमुख मार्गों में एक निश्चित दूरी पर हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। इसके साथ ही टोल नाका पर भी हेल्प डेस्क रहेगी। इन हेल्प डेस्क के माध्यम से अयोध्या जाने वाले लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। अगर उन्हें कोई समस्या है तो तत्काल उसका निस्तारण भी किया जाएगा। वहीं, आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी टीमों का गठन किया जा रहा है। पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं कि किसी भी रूट पर आवारा जानवर न नजर आएं। इसे ध्यान में रखते हुए ही आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

पैचिंग का कार्य हो रहा

पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की ओर से सभी रोड्स का सर्वे कराया जा रहा है। अगर किसी रोड पर गड्ढा इत्यादि मिल रहा है, तो तत्काल प्रभाव से पैचिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिससे अयोध्या जाने वाले लोग परेशान न हों। वहीं, राजधानी के कई प्वाइंट्स पर जल्द ही वेलकम प्वाइंट्स भी स्थापित किए जाएंगे।