लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के गोमती नगर स्थित पत्रकारपुरम मार्केट बेहद खास है। यह मार्केट अपनी एक्सक्लूसिव ज्वेलरी के लिए सर्वाधिक फेमस है। यहां ट्रेडिशनल और मार्डन लुक वाली ज्वेलरी हर आय वर्ग के लोगों के हिसाब से मिल जाती है। वहीं, कपड़ों की वाइड वैराइटी भी कस्टमर्स को आकर्षित करती है।

ज्वेलरी के बड़े-बड़े ब्रांड
मार्केट में एक से एक नामी कंपनियों की ज्वेलरी शॉप हैं। जिससे यह मार्केट अन्य के मुकाबले काफी अलग है। यहां डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर व मोती-माणिक की ज्वेलरी काफी पसंद की जाती है। यहां लेटेस्ट टें्रड की ज्वेलरी मिलती है। अकेले ज्वेलरी मार्केट से ही यहां सालाना कारोबार करीब 25-30 करोड़ के करीब है। खासतौर पर फेस्टिव सीजन में यहां कस्टमर्स की भीड़ लगी रहती है।

कपड़ों के लिए भी फेमस
पत्रकारपुरम मार्केट में कई मार्केट प्लाजा भी हैं। जहां पर कपड़ों की दुकानें काफी हैं। जहां हर वैराइटी और रेंज के कपड़े मिलते हैं। खासतौर पर काटन, सिल्क, एंब्रायडरी, चिकनकारी के कुर्ती, साड़ी, सूट, सलवार आदि की डिमांड अधिक रहती है। यहां औसतन 5 हजार से अधिक कस्टमर्स आते हैं लेकिन, फेस्टिव सीजन में यह संख्या बढ़कर 40 हजार के ऊपर हो जाती है। ऐसे में हर साल यहां 80-90 करोड़ का व्यापार होता है।

फूडिंग के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन
यहां एक से बढ़कर एक होटल और रेस्टोरेंट भी हैं। जहां अवधि, मुगलइ, चायनीज, कांटीनेंटल, इंडियन आदि क्यूजीन का स्वाद मिलता है। यहां खासतौर पर वीकेंड में फेमिली व फ्रेंड्स संग लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। यहां पर खाने से लेकर शॉपिंग तक का लुत्फ उठाया जा सकता है।

मार्केट में हमारा शोरूम करीब 24 वर्षों से कस्टमर्स की सेवा कर रहा है। हमारे यहां डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और सभी प्रकार के जेम्स उपलब्ध हैंै। कस्टमर कोई भी डिजाइन लेकर आये तो उसे भी तैयार किया जाता है। फेस्टिव सीजन को लेकर कई स्पेशल डिजायन आए हैं। धनतेरस को लेकर गोल्ड व सिल्वर की पहली दस बुकिंग पर खास गिफ्ट मिलेगा।
-प्रियम अग्रवाल, यश ज्वेलर्स

हमारे यहां किचन का हर सामान थोक रेट में मिलता है। जिसमें चिमनी, गैस स्टोव, गीजर, मिक्सर, हीटर आदि हैं। वहीं फेस्टिव सीजन को देखते हुए हर खरीदारी पर सप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा। उम्मीद है इसबार अच्छा कारोबार होगा।
-राहुल महेश्वरी , सेवक कम्प्लीट इलेक्ट्रिकल साल्यूशंस

इस बार कंपनी द्वारा कई नए मॉडल लॉन्च किए गये हैं। बीते साल काफी अच्छी मार्केट रही थी। इसबार भी फेस्टिव सीजन को लेकर कई ऑफर लेकर आ रहे है।
-प्रदीप अग्रवाल, आरएस डिस्ट्रीब्यूटर