लखनऊ (ब्यूरो)। कृष्णानगर निवासी काव्य गौतम मंगलवार सुबह 10वीं मैथ्स का पेपर देने अमीनाबाद इंटर कॉलेज पहुंचे। पेपर खत्म होने के बाद भी वह सेंटर पर ही रुके रहे, क्योंकि दूसरी पाली में दो बजे से उनका कंप्यूटर का पेपर शुरू होना था। काव्य ने बताया कि दो पेपरों के चलते न ही ठीक से तैयारी हो पाई और न ही घर जाकर दूसरे पेपर को रिवाइज करने का मौका मिल पाया। यूपी बोर्ड शेड्यूल के कारण इस साल 10वीं के कई स्टूडेंट्स मंगलवार को दो पेपर के चलते परेशान हुए। स्टूडेंट्स ने बताया कि सुबह की पाली में मैथ्स का पेपर और दोपहर की पाली में कंप्यूटर का पेपर होने की वजह से काफी दिक्कतें हुईं। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के ऐसे करीब 19 स्टूडेंट्स दो पेपर की परीक्षा दे रहे थे।

मैथ्स का पेपर हुआ खराब

एकेडी स्कूल के 10वीं के स्टूडेंट वंश राज वर्मा ने बताया कि एक साथ दो पेपर होने के कारण कोई भी सब्जेक्ट ठीक से तैयार नहीं हो पाया। मैं कंफ्यूज हो गया था कि किसको ज्यादा तैयार करूं। हालांकि, मैथ्स का पेपर उतना मुश्किल नहीं आया था, लेकिन तैयारी की कमी के चलते मेरा पेपर बहुत अच्छा नहीं गया।

घर दूर था, इसलिए रिवीजन भी नहीं कर पाए

10वीं के छात्र मोहम्मद शोएब ने बताया कि पहले पेपर के लिए सुबह 6 बजे घर से निकले थे। दूसरे पेपर तक सेंटर में रुके रहे। घर दूर होने के कारण कंप्यूटर के लिए रिवीजन नहीं हो पाया। हालांकि, मम्मी ने दो पेपर को देखकर लंच दिया था।

कंप्यूटर का पेपर गड़बड़ा गया

पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल के छात्र अंश प्रकाश का कहना था कि मैंने मैथ्स की ज्यादा तैयारी की थी ऐसे में मैथ्स का पेपर तो अच्छा गया, लेकिन कंप्यूटर मुझे थोड़ा टफ लगा। पेपर भी तैयारी के हिसाब से बहुत अच्छा नहीं गया था। एक साथ दो पेपर की बजाय पेपर में गैप होता तो दोनों ही पेपर अच्छे जाते।

शिक्षकों ने किया था विरोध

बोर्ड की ओर से पहली बार हाईस्कूल में एक साथ दो पेपर को लेकर पहले भी कई शिक्षकों और शिक्षक नेता ने विरोध किया था। साथ ही शेड्यूल बदलने की भी अपील की थी। पर इसपर बोर्ड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

बोले स्टूडेंट्स

मेरी तो मैथ्स भी कमजोर है, ऐसे में दोनों पेपर एक साथ तैयार करना और एक ही दिन में परीक्षा देना दिक्कतों भरा रहा। दोनों में से एक पेपर खराब हुआ है।

-सचिन यादव

मैथ्स का पेपर काफी सरल आया था। हालांकि पेपर लंबा होने के कारण उसे समय पर पूरा करने की चुनौती भी थी।

-राहुल गुप्ता

मैंने पुराने पेपर के हिसाब से तैयारी की थी। मुझे लगा था कि पेपर मुश्किल पूछा जाएगा, लेकिन पेपर आसान पूछा गया। कोई भी सवाल आउट ऑफ सिलेबस नहीं था। सब पढ़ा हुआ ही पूछा गया।

-अभिषेक कश्यप

पहली पाली में गैरहाजिर रहे 2,221

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में मंगलवार को सुबह की पाली में मैथ्स की परीक्षा हुई। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई। पहली पाली में हाईस्कूल मैथ्स और इंटरमीडिएट में ट्रेड की परीक्षा हुई। सुबह की पाली में 37,903 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 35,682 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। वहीं, 2,221 स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे। इसी तरह दोपहर की पाली में हाईस्कूल की कंप्यूटर और इंटरमीडिएट की व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा हुई। दोपहर की पाली में कुल 10,312 में से 557 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी। 9,755 स्टूडेंटस परीक्षा देने पहुंचे।

नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी

बोर्ड की दोनों पालियों में सचल दल एक्टिव मोड में रहा। सुबह की पाली में जहां 33 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण हुआ। वहीं दोपहर की पाली में 7 परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स की तलाशी हुई।

महानिदेशक ने भी लिया जायजा

परीक्षा को लेकर अधिकारी भी अलर्ट मोड में नजर आए। मंगलवार को मैथ्स के पेपर के दौरान महानिदेशक विजय किरन आनंद ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने सुबह की पाली में मोहनलालगंज के दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एनकेएम पब्लिक स्कूल और नवजीवन इंटर कॉलेज में उनके साथ डीआईओएस राकेश कुमार भी रहे। उन्होंने बच्चों की आंसर शीट को देखा और पढ़ाई की क्वालिटी पर जोर दिया।