लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर शहीद पथ के आसपास खासकर इकाना स्टेडियम के इर्द-गिर्द स्थित आवासीय एवं कॉमर्शियल योजनाओं की आपसी कनेक्टिविटी बेहतर होने जा रही है। इसकी वजह यह है कि एलडीए की ओर से कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए मास्टर प्लान रोड बनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिशा में सामने आ रहीं जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्याओं को भी सुलझा लिया गया है।

स्टेडियम के उत्तर दिशा में

इकाना स्टेडियम के बगल (उत्तर दिशा) में 45 मीटर चौड़ी रोड प्रस्तावित है। ग्राम। अरदौनामऊ के निजी स्वामित्व के खसरों के किसानों द्वारा अपनी जमीन न दिये जाने के कारण इस रोड का निर्माण बाधित था। इस प्रकरण में प्राधिकरण के वीसी ने भूमि स्वामी किसानों के साथ बैठक की और कई बिंदुओं पर चर्चा की। जिसके बाद सभी किसानों ने प्राधिकरण को अपनी जमीन देने के लिए सहमति दे दी है। अब वीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैैं कि सड़क के लिए डिमार्केशन कराते हुए किसानों से जमीन क्रय कर ली जाए।

मस्तेमऊ से जुड़ेगी रोड

इस 45 मीटर चौड़ी सड़क के बनने से इकाना स्टेडियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों व वीवीआईपी आयोजनों के समय यातायात प्रबंधन में आने वाली कठिनाई दूर हो जाएगी। इसके अलावा यह रोड मस्तेमऊ से जुड़ेगी, जिससे बीच में पडऩे वाली विभिन्न बहुमंजिला आवासीय योजनाओं व टाउनशिप की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। कनेक्टिविटी बेहतर होने से इसका सीधा लाभ योजनाओं में रहने वाले लोगों को मिलेगा।

हैवी व्हीकल लोड

इस रूट पर हैवी व्हीकल लोड है, जिसकी वजह से शहीद पथ खासकर इकाना से जुड़ी सर्विस लेन पर जाम की समस्या सामने आती है। शहीद पथ एवं सर्विस लेन पर लंबा जाम लग जाने से यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए एलडीए की ओर से 45 मी। चौड़ी रोड संबंधी प्लान तैयार किया गया था, जिसे अब इंप्लीमेंट करने की तैयारी तेज कर दी गई है। इस रोड के निर्माण के साथ ही एलडीए की ओर से अतिक्रमण की समस्या पर भी फोकस किया जाएगा। इस रोड के आसपास अतिक्रमण न हो, इसके लिए भी प्लान बनाया गया है। इसकी मॉनीटरिंग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से की जाएगी और समय-समय पर इसकी रिपोर्ट भी बनाई जाएगी।

काम होने जा रहा शुरू

वहीं दूसरी तरफ, एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर के पहले फेज का भी काम शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। फर्स्ट फेज का काम पूरा होने के बाद दूसरे फेज का काम भी जल्द शुरू होगा। सेकंड फेज का भी डीपीआर बन चुका है।

मास्टर प्लान रोड में जो भी व्यवधान सामने आ रहे थे, उन्हें दूर कर लिया गया है। इस रोड के निर्माण के बाद इकाना के आसपास आवासीय और कॉमर्शियल योजनाओं में कनेक्टिविटी खासी बेहतर होगी।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए