लखनऊ (ब्यूरो)। 10 मार्च की सुबह 6 बजे सभी काउंटिंग पार्टियां रमाबाई स्थल पहुंच जाएंगी और 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना भी 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सिर्फ वीपैट की पर्चियों का मिलान ईवीएम की मतगणना के बाद किया जाएगा।

कोई भी मतगणना अभिकर्ता या मतगणना कर्मी मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने साथ अंदर नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आरओ टेबल पर कैलकुलेटर की व्यवस्था रहेगी।

मतगणना अभिकर्ता अपने पास के अनुसार निर्धारित विधानसभा एवं टेबल के आवंटन के आधार पर स्थान लेंगे। जो अभिकर्ता जिस टेबल पर होगा उसको सिर्फ वहीं रहने की अनुमति होगी।

प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक मतगणना सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक प्रत्याशी का नियुक्त किया गया है।

प्रति विधानसभा वार 14 मतगणना टेबल के साथ दो आरओ टेबल की व्यवस्था की गई है। आरओ टेबल पर ही पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस की गणना होगी। पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना आरओ टेबल पर होगी। प्रति विधानसभा वार तीन-तीन टेबल की काउंटिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है।

प्रत्येक विधानसभा में पांच वीपैट मशीनों का चयन किया जाएगा और उनकी गणना कर उनका मिलान किया जाएगा।

जिन कन्ट्रोल यूनिट को मॉक पोल के बाद भूलवश क्लियर नहीं किया गया था, तो ऐसे कंट्रोल यूनिट की गणना नहीं की जाएगी बल्कि उनके वीपैट की गणना की जाएगी।

मतगणना स्थल की 200 मीटर की परिधि में किसी वाहन के आने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग व्यवस्था मौर्या इंटर कालेज और रेन बसेरे में की गई है।

मतगणना परिसर पूर्णतया धूम्रपान निषेध परिसर होगा। परिसर में पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी, गुटका आदि प्रतिबंधित है।

मतगणना के दौरान 9.30 से 10 बजे तक टी ब्रेक और 12.30 से 1 बजे तक लंच ब्रेक होगा। इस समय प्रत्याशी अपने मतगणना अभिकर्ताओं को चाय या भोजन भिजवा सकते हैं।

किसी बीमार या शुगर व ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता न बनाएं साथ ही बताया कि मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रधान, नगर निकाय या सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जा सकता।