लखनऊ (ब्यूरो)। नवरात्रि के साथ शुरू हुए त्योहारी सीजन की चमक व्यापारियों के चेहरों पर साफ झलक रही है। मार्केट में भी तेजी देखने को मिल रही है। एक तरफ त्योहार की चमक और दूसरी तरफ सहालग की तैयारी से मार्केट चमक उठा है। इस दोहरी सौगात का असर सीधे बर्तन बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। स्थिति यह है कि बर्तन बाजार का कारोबार तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। कारोबारियों की माने तो त्योहार और सहालग के मौसम में बाजार का कारोबार भी 150 करोड़ से 200 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। चांदी के बर्तनों को लेकर इंडक्शन और ओवन भी खूब बिक रहे हैं।

मार्केट में तेजी से व्यापारी खुश

अन्य मार्केट्स की तुलना में बर्तन बाजार में कस्टमर्स की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। नवरात्रि की बात करें तो कारोबार अच्छा रहा है। कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बिक्री को और रफ्तार मिलेगी। इस समय मार्केट के उठने की प्रमुख वजह सहालग है। शादियों की लंबी फेहरिस्त होने के कारण लोग जमकर बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैैं। मार्केट में कस्टमर्स की भीड़ खुलकर आ रही है।

गुजरात से आये विशेष डिजाइनर बर्तन

बर्तन कारोबारियों का कहना है कि मार्केट में लोग चांदी के बर्तन समेत पीतल के बर्तन भी खरीद रहे हैं। खासतौर पर पीतल की प्लेट कटोरी और ग्लास की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके अलावा नॉनस्टिक बर्तनों की भी मांग है। कस्टमर कंपनी वाले नॉनस्टिक की मांग सबसे ज्यादा कर रहा है। नॉन स्टिक पैन के दाम 300 रुपये, तवा 300 रुपये, कढ़ाई 400 रुपये से शुरू होकर हजारों में हैं। इसके अलावा इंडक्शन वाले प्रेशर कुकर की डिमांड भी काफी है। कोरोना के बाद से तांबे की बोतल की भी डिमांड बनी हुई है। इसके अलावा गुजरात के गिर के जंगलों में रहने वाले लोगों के बनाये बर्तन भी मार्केट में आये हैं, जो एंटीक व गोटा लगा हुआ है। इसकी टंकी 2500 रुपये, मटका 4500 रुपये में आता है। इसके अलावा मेवा वा शादी के लिए डिजाइनर डब्बे आये हैं। वहीं, कस्टमर्स को लुभाने के लिए कारोबारियों की ओर से कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। बर्तनों के सेट पर आकर्षक गिफ्ट्स की सौगात दी जा रही है।

मार्केट में धीरे-धीरे उठान दिख रहा है। धनतेरस के आसपास मार्केट में तेजी आने की उम्मीद है। कस्टमर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स भी चल रहे हैं।

-हरीशचंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन

मार्केट में इस समय लेजर से बनी डिजाइन की डिमांड ज्यादा है। फूल, कार्टून आदि डिजाइन की भी मांग है। आगे मार्केट में और तेजी देखने को मिलेगी।

-नितेश अग्रवाल, बर्तन कारोबारी