लखनऊ (ब्यूरो)। सीआरपीएफ कैंप में तैनात सिपाही का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उससे 5.55 लाख रुपए वसूले। इसके बाद जालसाज सिपाही से और रुपयों की मांग करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने की धमकी दी। परेशान सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ आशियाना थाने में केस दर्ज कराया है।

पहले दिए 40 हजार
पुलिस को दी शिकायत में गोरखपुर निवासी सिपाही ने बताया कि वह लखनऊ सीआरपीएफ कैंप में तैनात है। 19 जुलाई की रात उसके वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। फोन रिसीव करते ही एक युवती अश्लील हरकत करने लगी। उन्होंने फौरन कॉल काट दी। कुछ मिनट बाद युवती ने ऑडियो कॉल कर सिपाही से रुपयों की मांग की। मना करने पर आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने की भी धमकी दी। बदनामी के डर से उसने बताए खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

बार-बार मांग रहे पैसे
इसके बाद युवती का मोबाइल भी बंद हो गया। आरोप है कि 21 जुलाई को सिपाही के मोबाइल पर फिर अंजान नंबर से कॉल आई। इस बार कॉलर ने खुद का परिचय सीबीआई अफसर विक्रम राठौर के रूप में देते हुए वीडियो क्लिप को यूट्यूब पर अपलोड करने की बात कहते हुए कार्रवाई की बात की। जालसाज ने वीडियो क्लिप डिलीट कराने की बात कहते हुए छह लाख रुपए मांगे और सिपाही को खाता नंबर भी दिया। सिपाही ने कई मदों में आरोपियों के खाते में 5.55 लाख ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर दो लाख रुपये की मांग की गई। जिसके बाद आशियाना थाने में केस दर्ज कराया है।

********************************************

गंज में महिला से रेप करने वाला अरेस्ट
कौशांबी से आई महिला को मुकदमे की पैरवी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को हजरतगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सीतापुर निवासी मयंक भानु सिंह (22) के रूप हुई है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शनिवार को पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों महिला बेसुध हालत मे मिली थी। उसे अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसने रेप किए जाने की बात कही। हजरतगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। महिला ने बताया था कि मुकदमे की पैरवी का झांसा देकर युवक उसे होटल लाया और नशीली दवा खिलाकर बेसुध हालत में उससे रेप किया। होश में आने पर पीड़िता को रेप का आभास हुआ।

********************************************

बाइक सवारों ने महिला से लूटी चेन
पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत तेलीबाग में सब्जीमंडी से घर लौट रही एक महिला के गले से बाइक सवार लुटेरे झपट्टा मार चेन खींच फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन तब तक वे काफी दूर जा चुके थे। इसके बाद महिला ने पीजीआई थाने में लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। तेलीबाग निवासी उर्मिला यादव शनिवार शाम करीब 7.35 बजे नजदीकी सब्जीमंडी से खरीदारी कर घर लौट रही थीं। पीड़िता ने बताया कि जब वह घर का दरवाजा खोल रही थीं। इसी बीच दो बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ली। उन्होंने बताया कि बाइक सवार लुटेरा सफेद कलर का कुर्ता पहने हुआ था, जबकि दूसरा बाइक पर हेलमेट पहन कर बैठा था।