लखनऊ (ब्यूरो)। ऑनलाइन शादी के ऑफर के चक्कर में साइबर ठग लोंगों के खाते खाली कर रहे हैं। मेट्रीमोनियल व डेटिंग एप के जरिए आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। राजधानी में भी कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसमें एक बुजुर्ग डॉक्टर, महिला बैंकर और रेलवे में तैनात महिला अधिकारी भी शामिल हैं।

कॉल सेंटर से चल रहा खेल

हाल के दिनों में ही अलीगढ़ में दो ऐसे कॉल सेंटर पकड़े गए हैं, जहां 13 महिलाएं शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को बातों में फंसाकर उनके साथ ठगी करती थीं। इन लोगों ने एक फर्जी मेट्रीमोनियल साइट भी बना रखी थी। ये पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों से तीन हजार रुपए तक ठगती थीं और इसके बाद शादी कराने के नाम पर लाखों रुपए तक ठगे जाते थे। इस गिरोह ने करीब छह हजार लोगों को ठगा था। ये बेस्ट पार्टनर, विवाह गाइड, माय पार्टनर, ड्रीम पार्टनर जैसी कई मैट्रीमोनियल साइट चला रहे थे।

छत्तीसगढ़ का गिरोह सक्रिय

पिछले दिनों यूपी में छत्तीसगढ़ के जहांगीर जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कटौंद गांव निवासी गिरोह के सरगना रितिक कुमार कुरई, नगरदा बिलाईगढ़ बलौदाबाद बाजार के देवेंद्र कुमार चेलक और देवरबोड, बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के यानेंद्र कुमार को में पकड़ा गया था। यह लोग रायल मेरी, पार्टनर प्रोफाइल और पवित्र रिश्ता नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर शादी करवाने के नाम पर ठगी करते थे। अलीगढ़ और मेरठ में पकड़े गए लोगों का भी छत्तीसगढ़ कनेक्शन मिला है।

ये लोग रहते हैं निशाने पर

- तलाकशुदा महिलाएं और पुरुष

- विधवा और उम्र दराज महिलाएं

- शादी का विज्ञापन देखने वाले लोग

तो हो जाएं सावधान

- इमरजेंसी की बात कह कर पैसे की डिमांड करने वालों से

- अकेले मिलने से दबाव बनाने वालों से

- पैसे न भेजने पर शादी तोडऩे की धमकी देने वालों से

- अधिक निजी जानकारी और प्राइवेट फोटो मांगने वालों से

राजधानी में इस तरह के मामले आए सामने

महिला बैंकर्स से ठगे 73 हजार

इंदिरा नगर निवासी महिला बैंकर की मैट्रीमोनियल साइट पर सोनू नाम के युवक से पहचान हुई। सोनू ने खुद को न्यूयार्क रहने वाला बताया और कुछ गहनों की तस्वीरें वाट्सएप पर भेजीं। उसने सर्विस टैक्स के नाम पर महिला से 73 हजार रुपए ठग लिए।

बुजुर्ग डॉक्टर ने गंवाए 1.80 करोड़

अलीगंज निवासी हार्ट स्पेशलिस्ट 70 वर्षीय डॉक्टर को एक महिला ने खुद को अमेरिका में रहने वाली मरीज इंजीनियर बताया और गहने खरीदने के नाम पर 1.70 करोड़ रुपए ठग लिए। पीडि़त डॉक्टर एक निजी अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के रूप में काम कर रहे हैं।

ग्रह नक्षत्र के सही करने के नाम पर ठगा

नोएडा निवासी एक महिला ने मैट्रीमोनियल साइट पर रिश्ता तय किया। उसे बताया गया कि उसके ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं हैं। शादी से पहले पूजा करानी होगी। जिसके नाम पर उससे करीब एक लाख रुपये ठग लिए। उसकी तरह करीब दो दर्जन लड़कियों से ठगी की गई। गाजियाबाद के तरुण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

रेलवे अधिकारी को लगाया 40 लाख का चूना

हजरतगंज थाना में रेलवे में तैनात महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें मेट्रीमोनियल के जरिए जज बनकर 40 करोड़ रुपये ठगे गए थे। साइबर क्राइम सेल ने इस मामले में कानपुर से विष्णु गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। उसके पास से चार लाख बरामद किए गए थे। उसके मोबाइल लिस्ट में 20 से ज्यादा महिलाओं के नाम थे जिनसे वह शादी के नाम पर चैटिंग कर रहा था।