लखनऊ (ब्यूरो)। इस महीने की शुरुआत में झमाझम बारिश हुई। जिससे करीब आधे महीने तक एक्यूआई लेवल 50 के नीचे रहा। गोमतीनगर, लालबाग, तालकटोरा समेत सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता खासी बेहतर रही।
अब बदल रही स्थिति
अब मौसम सामान्य हो गया है। सुबह और रात के वक्त लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है और दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी का। मौसम में आए बदलाव का सीधा असर एक्यूआई लेवल पर देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि 14 अक्टूबर के बाद से एक्यूआई लेवल में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तो एक्यूआई लेवल 175 के आसपास पहुंच गया है।दिवाली के बाद एक्यूआई लेवल 200 या 250 तक भी जा सकता है। वहीं जब कोहरे की समस्या सामने आएगी तो एक्यूआई लेवल में और उछाल देखने को मिल सकती है।

एक्यूआई लेवल एक नजर में
दिन एक्यूआई
14 अक्टूबर 96
15 अक्टूबर 116
16 अक्टूबर 108
17 अक्टूबर 103
18 अक्टूबर 121
19 अक्टूबर 160
20 अक्टूबर 172
21 अक्टूबर 164
22 अक्टूबर 175

इन इलाकों में खतरा ज्यादा
तालकटोरा, लालबाग, गोमतीनगर, अलीगंज जैसे इलाकों में एक्यूआई लेवल में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तालकटोरा और लालबाग एरिया में देखने को मिलेगी। इन इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 के पार तक चला जाता है तो एक्यूआई लेवल पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
फिर उठाने होंगे कदम
जिम्मेदार महकमों को अभी से ही एक्शन लेना होगा। अगर अभी से ही कदम नहीं उठाए गए तो एक्यूआई लेवल के और बढऩे में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करना बेहद कठिन हो जाएगा।
मास्क जरूर लगाएं
चिकित्सकों की माने तो जैसे-जैसे पॉल्यूशन का ग्राफ बढ़ेगा, सांस संबंधी पेशेंट्स और सीनियर सिटीजन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनना चाहिए। अभिभावकों को भी यह ध्यान रखना होगा कि अगर बच्चे कहीं बाहर जा रहा है तो उसके साथ रहें या उसे यह जरूर बताएं कि वह किस तरह से खुद को पॉल्यूटेड हवा से सेफ रख सकता है।