लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां रोड साइड लगी होर्डिंग्स जानलेवा बन चुकी हैैं, वहीं एक हजार से अधिक घरों में लगी होर्डिंग्स भी हादसे को दावत दे रही हैैं। इसकी वजह यह है कि अभी तक इन होर्डिंग्स से जुड़ी स्ट्रक्चर मजबूती संबंधी रिपोर्ट नगर निगम के पास नहीं आई है। जिसके बाद नगर निगम की ओर से इन सभी मकानों के मालिकों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। अगर नोटिस के बाद भी स्ट्रक्चर मजबूती संबंधी रिपोर्ट जमा नहीं कराई जाती है तो नगर निगम की ओर से उक्त होर्डिंग्स हटवा दी जाएंगी।

घरों में लगी नियम विरुद्ध होर्डिंग्स

नगर निगम की ओर से जब जांच कराई गई तो पता चला कि एक हजार से अधिक घरों में नियम विरुद्ध होर्डिंग्स लगी हुई हैैं। एक तरफ तो स्ट्रक्चर सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट नहीं दी गई है, वहीं दूसरी तरफ होर्डिंग की लंबाई और ऊंचाई के मानकों की भी अनदेखी की गई है। जिसकी वजह से इनके कारण किसी दिन भी हादसा हो सकता है।

हर जोन में यही स्थिति

नगर निगम के सभी आठ जोन में स्थिति चिंताजनक है। सभी जोन में घरों के ऊपर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स देखी जा सकती हैैं। तेज हवा चलने की स्थिति में इनकी वजह से किसी दिन भी इकाना स्टेडियम परिसर जैसे हादसा हो सकता है। वहीं जिन घरों में हैवी होर्डिंग्स लगी हुई हैैं, उनके अगल बगल में स्थित घरों पर भी हर पल हमेशा खतरा मंडराता रहता है। अगर ये होर्डिंग्स गिरी तो साफ है कि पड़ोस के मकानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी साथ ही मकान भी क्षतिग्रस्त होगा। हाल में ही लालकुआं में ऐसा मामला देखने को मिल चुका है, जब एक बड़ी होर्डिंग पड़ोस के मकान पर आकर गिर गई थी, जिसकी वजह से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

सभी को नोटिस जारी

नगर निगम की ओर से पहले चरण में तो सभी मकानों में लगी होर्डिंग्स को लेकर नोटिस जारी की जा रही है। जिससे ये पता चल सकेगा कि कितनी ऐसी होर्डिंग्स हैैं, जिन्हें तत्काल हटाए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही अगर किसी होर्डिंग के स्ट्रक्चर में खेल मिलता है तो उसे भी रिप्लेस कराया जा सके या फिर हमेशा के लिए हटा दिया जाए। जिससे हादसा होने से रोका जा सके।

नियम के विपरीत ऊंचाई

घरों में जो होर्डिंग्स लगाई जाती हैैं, उनका साइज 20 गुणा 40 फिट होना चाहिए लेकिन 70 फीसदे से अधिक घरों में इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैैं। घरों में निर्धारित साइज से दो से तीन गुना ऊंचाई वाली होर्डिंग्स लगाई जा रही है, जो बेहद खतरनाक है। अगर समय रहते ये होर्डिंग न हटाई गईं तो किसी दिन भी ये होर्डिंग हादसे का कारण बन जाएंगी।

200 एजेंसियों ने दी रिपोर्ट

हाल में ही नगर निगम की ओर से 525 ऐसी होर्डिंग चिन्हित की गई थीं, जिनकी स्ट्रक्चर मजबूती संबंधी रिपोर्ट नगर निगम में नहीं जमा कराई गई थी। नगर निगम द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद 200 के करीब प्रचार एजेंसियों ने नगर निगम में उक्त रिपोर्ट जमा करा दी है, जबकि शेष 325 प्रचार एजेंसियों का स्ट्रक्चर सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर उनकी ओर से उक्त रिपोर्ट नहीं दी जाती है तो नगर निगम की ओर से सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

घरों में लगी होर्डिंग्स में भी जमकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। अभी एक हजार से अधिक मामलों में नोटिस जारी की गई है। अगर स्ट्रक्चर मजबूती संबंधी रिपोर्ट नहीं दी जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम