लखनऊ (ब्यूरो)। दुबग्गा स्थित महिपतमऊ में सोमवार रात अर्शी हफीज (24) नामक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। आरोप है कि दहेज की लालच में महिला की सास, जेठ, जेठानी और देवर ने हत्या की है। मामले में दुबग्गा थाना पुुलिस ने गुड़िया (सास), साहिल (जेठ), रेहनुमा (जेठानी) और कैफ (देवर) के खिलाफ दहेज हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के बाद से परिवार फरार है।

2021 में हुई थी शादी

वारदात सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद हफीज ने बताया कि वह हुसैनाबाद के मुर्गखाना नरकुलवाली मस्जिद के पास रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2021 में बेटी अर्शी हफीज की मुस्लिम रीति-रिवाज से महिपतमऊ के रहने वाले आकिल नाम के युवक से शादी की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में परिवार वालों की तरफ से आए दिन दहेज की मांग होती रही। साथ ही उसे प्रताड़ित करते रहते थे, जिससे उनकी बेटी आए दिन दुखी रहती थी।

गिरफ्तारी के दबिश

शिकायत में उन्होंने बताया कि सोमवार को उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी फंदे से लटक गई है। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी की हत्या ससुराल पक्ष में उसकी सास, जेठ, जेठानी और देवर ने गला दबाकर की है। वहीं, दुबग्गा इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि अर्शी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जब घर पहुंची तो सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुबई में रहता है पति

पुलिस जांच में सामने आया कि अर्शी की लव मैरिज हुई थी। पिछले काफी समय से उसका पति आकिल दुबई में रहता है, जबकि उसके ससुर हैदराबाद मे रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, अभी तक पति के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। मामले में पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।