लखनऊ (ब्यूरो)। दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी से पहले राहत भरी खबर सामने आई है। हवा की गुणवत्ता में आंशिक सुधार दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों से साफ है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को एक्यूआई लेवल में 12 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, दिवाली के बाद सही तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।

लगातार बढ़ रहा एक्यूआई

पिछले एक सप्ताह से एक्यूआई लेवल में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वर्तमान स्थिति यह है कि एक्यूआई लेवल 150 का आंकड़ा पार कर गया है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई लेवल में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

रविवार को मिली राहत

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों से साफ है कि राजधानी का एक्यूआई लेवल 163 रहा है, जो शनिवार के मुकाबले 12 अंक कम है। शनिवार को एक्यूआई लेवल 175 दर्ज किया गया था। हालांकि, 163 भी बहुत बेहतर नहीं है। जब तक एक्यूआई 110 के आसपास नहीं आएगा, बड़ी राहत नहीं मानी जाएगी।

पॉल्यूशन से करें बचाव

1-मास्क लगाकर निकलें

2-धूल प्रभावित एरियाज में न जाएं

3-सांस रोगी, सीनियर सिटीजन सावधान रहें

4-निगम को फिर से पानी का छिड़काव कराना होगा

5-निर्माण कार्यों को पूरी तरह से कवर करना होगा

5-निर्माण सामग्री रोड पर बिखरी न रहे