LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। वीडियो में दो युवक खतरनाक तरीके से बाइक के आगे का पहिया उठाकर स्टंट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 20 अज्ञात पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दिखा रहे ठेंगा
राजधानी में स्टंटबाजी के चलते सड़क हादसे होते हैं। जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। हाल ही में गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के जनेश्वर पार्क जी-20 तिराहे के पास एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिष के मौत के बाद में पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर स्टंटबाजी को रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाई है। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर पुलिस भी जगह-जगह तैनात थी।

10 सेकेंड की वीडियो
10 सेकंड के वायरल वीडियो में कई बाइकर्स बाइक लेकर खड़े हैं। एक युवक बाइक का पहिया हवा में उछालकर स्टंट कर रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि बाइकर्स की पहचान की जा रही है। जानकारों का कहना है कि राजधानी में बाइक पर स्टंटबाजी रील बनाने के लिए भी की जा रही है।

दूर-दराज से आते हैं राइडर्स
शहर में आए दिन शहीदपथ, गोमतीनगर के मरीन ड्राइव और जनेश्वर पार्क के पास बाइक रेसिंग और स्टंटबाजी के मामले आते हैं। यहां बाइक राइडर्स महंगी बाइक से रेसिंग करते हैं। दूर-दूर से यहां लोग स्टंट करने आते हैं। जगह फिक्स करने के लिए वाट्सएप ग्रुपों पर इसके मैसेज भी भेजे जाते हैं।

यहां बन रहा हाटस्पॉट
पुलिस के मुताबिक, पिछले कई महीनों से देखा गया है कि गोमतीनगर स्थित मरीन ड्राइव कई किलोमीटर तक खुली सड़क है। इसी का फायदा उठाकर स्टंटबाज यहां पर आते हैं। बाइक से रेस लगाते हैं और स्टंट करते हैं। इस जगह का स्टंटबाजी हाटस्पॉट बन गया है।