लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर न पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ डीआईओएस एक्शन मोड में हैं। रविवार को डीआईओएस राकेश कुमार ने शहर के 30 एडेड व वित्तविहीन स्कूलों के प्रिंसिपल को नोटिस जारी करते हुए आखिरी चेतावनी दी है। डीआईओएस ने बताया कि इन स्कूलों ने अपने टीचर्स को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर कार्यभार ग्रहण नहीं कराया, ऐसे में ये टीचर्स ड्यूटी से नदारद रहे। आखिरी चेतावनी जारी करते हुए स्कूलों को सोमवार की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए सुबह 7 बजे तक सेंटर पर उपस्थित होने के निर्देश देकर सूचना दें। ऐसा न करने पर स्कूल को डिबार या मान्यता प्रत्यहरण की कार्यवाही की जाएगी।

ये स्कूल शामिल हैं लिस्ट में

इन स्कूलों में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज, लाजपतनगर, गुरुनानक गल्र्स इंटर कॉलेज, आरकेवी इंटर कॉलेज, एमएल पाल इंटर कॉलेज, विजय अकेडमी इंटर कॉलेज, हीरालाल यादव इंटर कॉलेज, पं। ब्रह्मदत इंटर कॉलेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर, एमएलआरपी पब्लिक स्कूल, यशोदा रस्तोगी गल्र्स इंटर कॉलेज, पायनियर मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, लायल पब्लिक इंटर कॉलेज, शांति पब्लिक हायर सेकंड्री स्कूल, सुभाष चंद्र बोस अकेडमी, एल डोरल्डो पब्लिक इंटर कॉलेज, अकेडमिक पब्लिक इंटर कॉलेज, एमडी कॉन्वेंट कॉलेज, एनएफसी हाईस्कूल, भगवान बख्श सिंह इंटर कॉलेज, आदर्श भारती विद्यालय, आलमबाग इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, जेपी पब्लिक स्कूल, राजा मॉन्टेसरी स्कूल, सुशीला पब्लिक इंटर कॉलेज, स्वतंत्र बाल निकेतन, अवध कॉलिजिएट शामिल हैं।

***************************************

इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स देंगे हिन्दी का पेपर

सीबीएसई में सोमवार से इंटरमीडिएट के लिए मेजर विषयों की परीक्षा शुरू हो रही है। सोमवार को बारहवीं के स्टूडेंट्स का हिन्दी का एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि इस साल 32 केंद्रोंं पर शहर में परीक्षाएं हो रही हैं। 12वीं की मुख्य परीक्षाओं में 24 को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनामिक्स की परीक्षा होगी। दसवीं की मुख्य परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी। इंग्लिश से मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत होगी। इसके बाद 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी।